टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ख़ुदकुशी मामले में इंदौर पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है। मामले में आरोपी बनाया गया राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। कल उसे अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार राहुल नवलानी को बताया था। अब अपनी रिमांड पर लेकर इंदौर पुलिस राहुल नवलानी से वैशाली के हर आरोपों पर सवाल जवाब करेगी। इतना ही नहीं पुलिस अब राहुल से वैशाली की वो तस्वीरें और वीडियो बरामद करने में जुटी है जिसके ज़रिये वो उसे ब्लैकमेल करता था।
पुलिस का दावा है की इनकी एक टीम राहुल की पत्नी दिशा की तलाश में लगी है जो अब तक फरार है। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में दिशा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीसीपी अमित तोलानी का कहना है कि राहुल से लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन राहुल पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और जो भी सवाल किए जा रहे हैं उसमें बयान बदल-बदल कर जवाब दे रहा है। जिसके कारण पुलिस इस पूरे मामले में उसके बयानों के आधार पर काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान राहुल पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। पूछताछ में राहुल लगातार अपने बयानों को बदल रहा है। वहीं पुलिस आरोपी राहुल की पत्नी दिशा के फरार होने के संबंध में जब उसे पूछताछ की तो उसने कोई उचित जवाब नहीं दिया। साथ ही दिशा कहां पर छुपी हुई है इसके बारे में भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी। जिसके कारण पुलिस अब विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
वहीं पूछताछ में पुलिस को राहुल ने बताया कि वह वैशाली से चैटिंग के बाद अपनी चैट को डिलीट कर देता था। जिसके कारण अब पुलिस ने राहुल के मोबाइल फोन को जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा है साथ ही व्हाट्सएप चैटिंग पर जो भी डाटा वैशाली और राहुल से संबंधित है। उसे भी रिकवर करने की बात कही जा रही है साथ ही राहुल के विभिन्न मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी जब्त करने के बात पुलिस के द्वारा कही गई है।