By  
on  

नागपुर कोर्ट में 200 औरतें घुसी और रेपिस्ट अक्कू यादव उर्फ़ Bharat Kalicharan को पीट-पीटकर मार डाला था, अब नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया 

तारीख: 13 अगस्त, 2004 

स्थानी: नागपुर ज़िला अदालत

भारत कालीचरण उर्फ़ अक्कू यादव (Bharat Kalicharan aka Akku Yadav) एक गैंग्सटर, चोर, किडनैपर, सीरियल रेपिस्ट, सीरियल किलर की बेल की सुनवाई होनी थी। ज़िला अदालत के आस-पास के क्षेत्र में ख़बर फैल गई कि मुजरिम को बेल मिल जाएगी। माहौल ठंडा होने तक आरोपी को कस्टडी में रखने की पुलिस की योजना थी।

मुजरिम के रिहा होने की अफ़वाह सुनते ही सैंकड़ों औरतों ने कोर्ट का रुख किया। सबके हाथों में सब्ज़ी काटने वाली छुरी, मिर्ची पाउडर आदि थे। ये महिलाएं कोर्ट में घुस गईं और कोर्टरूम में पहली लाइन में बैठ गईं।

तकरीबन 2:30 से 3 बजे के आस-पास अक्कू यादव कोर्ट पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके चेहरे पर ज़रा सा भी पछतावा नहीं था बल्कि वो आत्मविश्वास से चला आ रहा था। जब यादव ने एक रेप सर्वाइवर को देखा तब उसने उसका मज़ाक उड़ाया। उसे वेश्या कहा और चीखकर कहा कि वो उसका दोबारा रेप करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मी भी इस पर हंसे थे। कोर्टरूम में आगे बैठी एक महिला ने चप्पल निकालकर यादव को सिर पर मारना शुरु किया। उसने यादव से कहा, 'या तो मैं तुझे मार डालूंगी, या तू मेरा खून कर दें। हम दोनों इस धरती पर नहीं रह सकते। या तो तू रहेगा या मैं।'

 

200-400 औरतों ने यादव को पीट-पीट कर मार डाला
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, कुछ कर पाता लगभग 200-400 महिलाएं कोर्ट परिसर में पहुंच गईं। यादव को 70 बार चाकू से गोदा गया, उस पर मिर्ची पाउडर छिड़का गया, उसके चेहरे पर पत्थर फेंके गए। जो पुलिस वाले उसकी सुरक्षा कर रहे थे उन पर भी मिर्ची पाउडर फेंका गया। एक रेप सर्वाइवर ने यादव का प्राइवेट पार्ट काट डाला।पुलिसवाले कोर्ट परिसर छोड़कर जान बचाकर भागे। नागपुर ज़िला कोर्ट नंबर 07 के फ़र्श पर ये घटना दिन-दहाड़े घटी थी।

अब इस पूरी घटना पर ‘इंडियन प्रीडेटर 3’ नेटफ्लिक्स ने सीरीज़ बनाई है जिसका ट्राइले आज रिलीज़ कर दिया गया। नेटफ्लिक्स इंडियन ओरीजनल की क्राइम सीरीज इंडियन प्रिडेटर के पहले दो डॉक्युड्रामा दर्शकों में कोई खास उत्साह नहीं पैदा कर पाए। इसके बावजूद इसकी तीसरी कड़ी आने के लिए तैयार है। लेकिन मजेदार बात यह है कि जानकार मान रहे हैं, नई कड़ी के सेब्जक्ट पर पिछले ही साल फिल्म बन कर रिलीज हो चुकी है और आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के लिए सोचने वाली बात यह है कि उसका कंटेंट किन दर्शकों के लिए हैॽ क्या लोग देखे हुए विषय पर फिल्म के बाद डॉक्युसीरीज भी देखेंगेॽ

Recommended

PeepingMoon Exclusive