By  
on  

Birthday Special: 15 साल तक स्‍कूल गए ए.आर.रहमान, जानें दिलचस्प बातें

जैसे सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, वैसे ही संगीत की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिससे भगवान का दर्जा हासिल है और यह नाम है, ए आर रहमान. ए आर रहमान संगीत की दुनिया के ऐसे बादशाह हैं, जिनकी हुकूमत ना सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चलती है.

ऐसा कौन है जो उनके सामने इज्जत से सिर नहीं झुकाता? ऐसी शख्सियत के धनी ए आर रहमान का आज 51वां जन्मदिन है और इस मौके पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो बेहद कम लोग जानते हैं.

ए आर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार है, जो आज संगीत की दुनिया में एक कंपोजर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन सब कुछ है.

साल 1980 में ए आर रहमान ने अपना पहला TV डेब्यू दूरदर्शन के लिए बच्चों के प्रोग्राम वंडर बैलून से किया था. इसके बाद वे लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए, क्योंकि इस शो में उन्होंने चार अलग-अलग की बोर्ड से धुनें बजाई थी और उस समय उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.

ए आर रहमान ने स्कूल जाना 15 साल की उम्र में ही छोड़ दिया था, क्योंकि उनकी अटेंडेंस पूरी नहीं थी. उन्होंने स्कूलिंग भी कंप्लीट नहीं की है.

यह बात बहुत हैरान कर देने वाली है कि ए आर रहमान एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन ईश्वर ने उन्हें ऐसी कला दी है कि वे आज दुनिया के शिखर पर राज कर रहे हैं.

ए आर रहमान की शख्सियत से लोग इतने प्रभावित हुए हैं कि ओंटारियो कनाडा में एक सड़क का नाम 'अल्लाह रखा रहमान' रखा गया है, जो ए आर रहमान के नाम पर है.

जैसा कि सभी जानते हैं वह बॉलीवुड के लिए ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के लिए भी अपना म्यूजिक दे चुके हैं. जिसमें 127 आवर्स, स्लमडॉग मिलेनियर, गॉड ऑफ वार, मिलियन डॉलर जैसी फिल्में शामिल है.

2007 में रहमान को लिम्का बुक ऑफ अवार्ड की ओर से इंडियन ऑफ द ईयर फॉर कंट्रीब्यूशन टू पॉपुलर म्यूजिक अवार्ड से नवाजा गया था.

ए आर रहमान के पास 15 फिल्म फेयर अवार्ड हैं. इसके अलावा आज तक उन्हें 138 अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिसमें से उन्होंने 125 जीत दर्ज की हैं.

वे पहले एशियन हैं, जिन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला है.

Airtel के लिए बनाई गई सिग्नेचर ट्यून को ए आर रहमान ने ही कंपोज किया था, जिसके डेढ़ सौ मिलियन डाउनलोड हुए थे.

ए आर रहमान का गाना टाइम्स के 10 बेस्ट साउंड ट्रेक्स में शामिल हुआ था, जो फिल्म 'रोजा' से था.

इसी के बाद 2009 में टाइम्स मैगजीन द्वारा वर्ल्ड मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पीपल में ए आर रहमान का नाम शामिल किया गया.

ए आर रहमान को अब तक पांच बार डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है, इसके अलावा उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण अवार्ड भी भारतीय सरकार द्वारा दिए जा चुके हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive