By  
on  

अपने सीईओ को तलाशने के लिए प्रोड्यूसर एकता कपूर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार, करन कुंद्रा ने भी कहा मदद कीजिये 

बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ ज़ुल्फिकार खान 21 जुलाई 2022 से केन्या में लापता हैं। 48 साल के जुल्फिकार ने इस साल मई में बालाजी टेलीफिल्म्स के COO की पोस्ट से इस्तीफा दिया था। इसके बाद वो जुलाई में केन्या वेकेशन मनाने के लिए गए थे। लेकिन 21 जुलाई से वो अपनी फैमिली के कॉन्टैक्ट में नहीं हैं।

अब जुल्फिकार को तलाशने के लिए खुद एकता कपूर भी सामने आयी है। उन्होंने भारत सरकार से अपने पूर्व साथी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील की है कि जुल्फिकार बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो वो शेयर करें। जुल्फिकार खान करीब 3 महीने पहले से लापता हैं और अभी तक उनका कुछ पता नहीं है। किसी को भी जानकारी मिले तो प्लीज शेयर करें। इसके अलावा एकता कपूर ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और केन्या रेड क्रॉस से भी इस मामले को लेकर सहायता मांगी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने भी लोगों से जुल्फिकार को खोजने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने का भी आग्रह किया। करण कुंद्रा ने भी जुल्फिकार को खोजने की अपील करते हुए एक इमोशनल सोशल मीडिया नोट लिखा है। करण कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा,''मैं जुल्फिकार को सदियों से जानता हूं, लेकिन लॉकअप के दौरान उसके साथ मिलकर काम किया। उनका लाइफ की जीने का तरीका एक बच्चे जैसा था।''

 

करण ने आगे यह भी लिखा है कि वो मुझे उन सभी खूबसूरत जगहों की तस्वीरें भेजते थे जहां वो जाते थे। लेकिन दुर्भाग्य से जुल्फिकार 75 दिनों से ज्यादा समय से गायब हैं और हमें फिक्र हो रही है। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि उनके प्रियजन क्या कर रहे होंगे। करण आगे लिखते हैं, मैं आपसे इस याचिका पर हस्ताक्षर करने और इस बात को फैलाने में मदद करने का आग्रह करता हूं ।। हम जुल्फी को वापस चाहते हैं।’ 

Recommended

PeepingMoon Exclusive