By  
on  

मुंबई में सलमान खान के घर मिला डेंगू का लार्वा, BMC हरकत में आयी- डेंगू से दो हफ्ते तक बीमार रहे हैं भाईजान 

बरसात ख़त्म हो चूका है और इसके साथ ही मुंबई शहर को बिमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है। मुंबई सबसे ज़्यादा क़हर डेंगू और चिकनगुनिया ने फैला रखा है। हालत इतनी ख़राब है की बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी इसकी चपेट में आ गए थे। वो दो हफ्ते तक काफी बीमार रहे। यहाँ तक की अपनी शूटिंग तक उन्हें छोड़नी पड़ी थी। सलमान अब ठीक हो गए हैं और जल्द ही काम पर भी लौटेंगे। इस बीच राजधानी समेत देशभर में बड़ रहे मामलों के चलते बीएमीसी ने भी कमर कस ली है। मुंबई में बाकी जगहों के अलावा बीएमसी बॉलीवुड स्टार्स के घर भी डेंगू की रोकथाम के लिए इंसपेक्शन करने में जुटी है।

अब खबर है की सलमान खान के बांद्रा स्तिथ घर में जांच में डेंगू के मच्चर पाए गए हैं। बीएमसी के मुताबिक, सलमान खान के बीमार होने के बाद से ही से ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही थी की वो इसकी चपेट में कहाँ आए। जब BMC टीम ने सलमान खान के घर में डेंगू इंस्पेक्शन किया तो उनके घर में तो नहीं लेकिन उनकी गलैक्सी अपार्टमेंट में में दो अलग-अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला। इसके बाद बीएमसी ने इमारत में कुछ छिड़काव भी किए हैं। 

सलमान खान को डेंगू होने की जानकारी मिलने के बाद ही BMC की टीम पिछले कुछ दिन से दवा और धुएं का छिड़काव करने के लिए रोजाना गैलेक्सी अपार्टमेंट और उसके आसपास के इलाकों में जा रही है। अब इंस्पेक्शन के दौरान BMC की टीम को सलमान की बिल्डिंग में दो अलग-अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है।

सलमान की तरह ही देश के कई हिस्सों में इस साल लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि रोगियों को डेंगू के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर ब्लड टेस्टिंग करा कर उसका उपचार कराना चाहिए।

डेंगू बुख़ार एक संक्रमण है जो डेंगू वायरस के काटने से होता है। मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते हैं। डेंगू बुख़ार को हड्डीतोड़ बुख़ार के नाम से भी जाना जाता है। इस बुखार की वजह से मरीज की हड्डियों में दर्द रहता है। समय रहते अगर इस बुखार के लक्षणों को पहचान लिया जाए तो कई तरह के स्वास्थ्य जोखिमों से बचा जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बीमारी के लक्षणों की पहचान कैसे करें। वायरल संक्रमण के लिए आपको कब जांच करवानी चाहिए?

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive