By  
on  

Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब जांच की सुई मुंहबोली बहन अफसाना खान, NIA ने बिग बॉस कंटेस्टेंट से की 5 घंटे पूछताछ

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। एक दर्जन से भी अधिक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी हुई है लेकिन अब तक जांच एजेंसी ये कहने में सामर्थ्य नहीं है की मूसेवाला की हत्या की सही वजह क्या है। अब महीनों बाद ये मामले एक बार फिर चर्चा में है। इसकी वजह है NIA द्वारा सिधू मूसेवाला के बेहद क़रीबी से लम्बी पूछताछ। 

दरअसल पंजाब के जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस में नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में सिद्धू की मुंहबोली बहन और मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान शक के घेरे में आ गई हैं। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अफसाना को गैंगस्टर-टेररिस्ट सिंडिकेट केस में समन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले को लेकर एनआईए ने मंगलवार को अफसाना से पांच घंटे तक पूछताछ की है।

एनआईए की टीम ने अफसाना खान से सिद्धू मूसेवाला केस में शामिल गैंगस्टरों के जुड़ी जानकारी हासिल की है। एनआईए की टीम को शक है कि सिद्धू की हत्या में अफसाना खान का हाथ हो सकता है। वहीं, हाल ही में गैंगस्टर पर की गई एनआईए की दूसरे राउंड की रेड के दौरान भी अफसाना खान का नाम एनआईए की रडार पर आया था।

अफसाना, सिद्धू मूसेवाला को अपना भाई मानती थीं और दोनों काफी करीब थे। इस साल सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर मूसेवाला के मर्डर को प्लान्ट करने का आरोप लगा है। बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग का राइवल है और बिश्नोई गैंग को शक था कि सिद्धू मूसेवाला बंबीहा गैंग का करीबी है। ऐसे में NIA ने इस क्रिमिनल गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश करने के मकसद से दो बार छापेमारी भी की थी। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive