'द फैमिली मैन 2' में अपनी एक्टिंग और एक्शन से सभी को प्रभावित करने के बाद सामंथा रूथ प्रभु अब बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक सामंथा जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू के लिए फिल्म भी साइन कर ली है। यह फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि इसकी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और फिलहाल शूटिंग की समय-सीमा और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।लेकिन इस बीच सामंथा की एक और फिल्म यशोदा का ट्रेलर भी आ गया है।
यशोदा का ट्रेलर को 5 भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सामंथा का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। सामंथा का ये अवतार देख हर कोई शॉक्ड हो गया है। बता दें कि सामंथा इससे पहले फैमिली मैन सीरिज में एक्शन सीन कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म यशोदा में उनक एक्शन सीन ने लोगों का दिल जीत लिया है।
कैसा है ट्रेलर ?
ट्रेलर में देख सकते हैं सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एक्शन करती नजर आ रही हैं। डॉक्टर उन्हें बताती है कि वह 3 महीने प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बीच ही सामंथा रुथ प्रभु को बैठे-बैठे कई चीजें रिमाइंड होती हैं और ऐसा लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है। यशोदा का ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस अब इस फिल्म को थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें फिल्म 'यशोदा' का हिंदी ट्रेलर वरुण धवन शेयर किया है। वहीं तेलुगु भाषा का ट्रेलर विजय देवरकोंडा और मलयालम का दुलकर सलमान रिलीज किया है। इसके अलावा फिल्म का तमिल ट्रेलर सूर्या, जबकि कन्नड़ ट्रेलर 777 चार्ली फेम रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया है। सामंथा रुथ प्रभु की यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की होगी। इस फिल्म का निर्देशन हरि और हरीश कर रहे हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है।
एक्ट्रेस जल्द विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आएंगी। जो इस साल के आखिर में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई बॉलीवुड फिल्में भी है। बीते दिनों खबर थी कि वह जल्द अक्षय कुमार के साथ भी नजर आने वाली है। वहीं आयुष्मान खुराना के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी।