सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग ने देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब देवी लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर नोट पर छापने की बात कही गई है। इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दो साल पहले नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मांग की थी। लेकिन अरविन्द केजरीवाल की इस मांग पर बॉलीवुड में उनको पसंद करने वाले लोग ख़ासा नाराज़ आ रहे हैं। उन्हें लगता है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द अपने विकास वाले रस्ते से भटक गए हैं। और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ये सब कर रहे हैं।
बॉलीवुड में संगीतकार और गायक विशाल ददलानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्होंने पार्टी के लिए कई चुनाव में प्रचार प्रसार भी किया है। लेकिन इस बार उन्हें अरविन्द केजरीवाल की ये मांग बड़ी नागवार गुज़री है। विशाल ने भारतीय नोटों पर भगवान गणेश व देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "...हम धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं...इसलिए शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए...मेरा ऐसे किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं...जो धर्म...को सरकार के किसी भी पहलू में लाता हो।"
The Constitution of India states that we are a Secular Socialist Republic.
Hence, religion must have NO PLACE in governance.
To be completely clear, I have nothing to do with anyone who brings any part of any religion to any aspect of government.
Jai Hind.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 26, 2022
अकेले विशाल ऐसे नहीं है जो आप पार्टी और अरविन्द केजरीवाल के समर्थक रहे हों। एक्ट्रेस गौहर खान भी उनकी पार्टी को पसंद करती रहीं हैं। मगर अरविन्द केजरीवाल से इस तरह की मांग की एक्ट्रेस को भी उम्मीद नहीं थी। ऐक्ट्रेस गौहर खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोटों पर भगवान गणेश व देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "एक नेता...जो लगता था कि...विकास पर ध्यान दे रहे हैं...वह भी राजनीतिक...रेस में शामिल हो गए।" उन्होंने कहा, "धर्म का इस्तेमाल...कमज़ोर नेता करते हैं...अनफॉलो करने का समय आ गया है।"
Alas a leader who I thought was focused on development has fallen prey to the race of winning in politics. Religion is used only by the weakest kind of politicians . The greed of wanting to win a state election can make u so different. #sad Time to unfollow .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 27, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा था कि भारतीय करेंसी पर गांधी जी की फोटो है, उसे ऐसे ही रहने दें लेकिन, दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो लगानी चाहिए। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए बहुत प्रयास करना है। हमारे प्रयास तब फलते-फूलते हैं जब हमारे पास देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है। नोटों पर फोटो लगे तो पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ गणेश जी-लक्ष्मी जी और दूसरी तरफ गांधी जी की फोटो होनी चाहिए।
And they all fall down.. EVENTUALLY. https://t.co/2pk7e4Q0PU
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) October 26, 2022