By  
on  

Kangana Ranaut : मेरे पिता सुबह-शाम मोदी-योगी के नाम की जय-जयकार करते हैं, मैं मंडी से चुनाव लड़ना चाहती हूँ - BJP ने दिया झटका ये आप फैसला नहीं कर सकती 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीजेपी का प्यार सब जानते हैं। जब भी मौका मिलता है कंगना प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी के लिए जमकर प्यार लुटाती हैं। इस बीच जिस हिमाचल से कंगना आती हैं वहां अभी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। BJP इस वक़्त इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटें डाली जाएंगी जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस चुनाव के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं। हाल ही में राज्य के सीएम जयराम ठाकुर से उनकी मुलाकात के बाद इन बातों को और बल मिला था। अब खुद कंगना ने भी अपनी इच्छा ज़ाहिर कर दी है। 

कंगना ने एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत ने कहा है कि वो लोगों की सेवा के लिए राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महापुरुष बताया तो वहीं राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। 

कंगना ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से भाजपा के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। कंगना के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसी कार्यक्रम में प्रतिक्रिया दी है। नड्डा ने कहा, "भाजपा कंगना का स्वागत करती है, लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।"

कंगना ने शनिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, अगर लोग चाहते हैं और भाजपा उन्हें टिकट देती है। इस पर नड्डा ने कहा पार्टी में जो कोई भी पार्टी के लिए काम करना चाहता है, उसके लिए बहुत जगह है। यह अकेले मेरा फैसला नहीं हो सकता है कि कंगना को बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, 'हम शर्तों के आधार पर किसी को पार्टी में नहीं रखते। हम सभी से कहते हैं, आपको बिना शर्त आना होगा और उसके बाद ही पार्टी इस पर कोई फैसला लेगी। नड्डा ने कहा हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जीत की प्रवृत्ति स्थापित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बीजेपी को वोट देगा। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive