पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ अब हिंदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुके है. बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म 'उड़ता पंजाब' में इंडस्ट्री की नंबर वन हीरोइन करीना कपूर के अपोजिट हीरो की भूमिका में नजर आए दिलजीत का बर्थडे है, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें...
1.पंजाब के जालंधर के पास एक गांव है. गांव का नाम है दोसांझ कलां. दिलजीत 6 जनवरी 1984 को यहीं पैदा हुए. वैसे उनका असली नाम गुरुचरण सिंह है, लेकिन नए नाम दिलजीत दोसांझ में उन्होंने अपना गांव का नाम जोड़ लिया है.
https://www.instagram.com/p/BdiXIn1BT9I/?hl=en&taken-by=diljitdosanjh
2. दिलजीत दोसांझ के पिता बलवीर सिंह दोसांझ पंजाब रोडवेज के रिटायर्ड मुलाजिम हैं. कुछ समय दोसांझ कलां रहने के बाद वो लुधियाना शहर की ओर चले गए. परिवार लुधियाना ही रहने लगा.
3. दिलजीत की पढ़ाई लुधियाना से हुई है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ संगीत की ओर लगाव बढ़ता गया. बहुत कम लोगों को पता है कि संगीत जगत में कदम रखने से पहले दिलजीत गुरूद्वारा साहिबों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में कीर्तन गाया करते थे. दोसांझ गांव दलजीत को दिलजीत बनाने के पीछे फाइनटोन म्यूजिक कंपनी के मालिक राजेंद्र सिंह का हाथ है, जिन्होंने दिलजीत को पंजाबी संगीत जगत में 2003 में प्रवेश करवाया.
https://www.instagram.com/p/BcJvAmdB8YY/?hl=en&taken-by=diljitdosanjh
4. दिलजीत ने आठवीं क्लास से पगड़ी बांधना शुरू किया था क्योंकि उस समय स्कूल में उन छात्रों को पगड़ी बांधना जरुरी था, जिनके नाम के पीछे सिंह लगता था. उन्होंने दसवीं क्लास से आगे पढ़ाई नहीं की क्योंकि उनके पिता पंजाब रोडवेज में कार्यरत थे और वेतन 5000 रुपये था. ऐसे में दिलजीत ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पढ़ाई छोड़कर अपने बचपन के शौक और हुनर को कमाई का साधन बनाया.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=69&v=P-DhwN87JDY
5. साल 2004 में दिलजीत का पहला पंजाबी एलबम रिलीज हुआ था. इसका नाम ‘इश्क दा उड्डा-ऐड्डा’ था. एलबम कोई खास नहीं चला, लेकिन दिलजीत के चर्चे होने लगे थे. इसके बाद दिलजीत ने ‘स्माइल’ जैसी चर्चित एलबम लॉन्च की. फिर कई सोलो परफॉर्मेंस दिए.
6. साल 2011 में दिलजीत ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. ‘धरती’, ‘द लायन ऑफ पंजाब’ और ‘जीने मेरा दिल लुटिया’ 2017 में रिलीज हुई थीं. फिर साल 2012 में ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘मेरे डैड की मारूति’, ‘यमला पगला दीवाना-2’, ‘पंजाब 1984’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=199&v=15Sjjl_24x0
7.एक्टर या सिंगर के अलावा दिलजीत समाजसेवी भी हैं. 2013 में अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने असहाय बच्चों और बुजुर्गों 'सांझ फाउंडेशन' की शुरुआत की. वो हमेशा ही अपनी हर खुशी को फैंस के साथ शेयर करते हैं.
8.दिलजीत बचपन में सोल्जर बनना चाहते थे. एक्टर बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
https://www.instagram.com/p/BbbeEnrhsn5/?hl=en&taken-by=diljitdosanjh
9. एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने कहा था कि उन्हें हनी सिंह से डर लगता है. हनी सिंह एक ऐसा आर्टिस्ट है जो कभी भी कुछ भी कर सकता है. अगर वो 2-3 साल काम ना भी करें, तो भी वो आपको सरप्राईज दे सकता है.
10. बहुत कम लोगों को पता है कि पहले दिलजीत का नाम दलजीत था, 2004 में एक म्यूजिक अलबम रिलीज करने से पहले उनसे नाम बदलने की बात कही गई और दलजीत, दिलजीत बन गए.