By  
on  

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख़ खान फिल्मों के ही बादशाह नहीं हैं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं- उनका एक दो नहीं बल्कि इतनी बहनें 

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस यानि शाहरुख खान आज 2 नवम्बर के दिन अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज फिल्मी दुनिया में शाहरुख महज एक नाम नहीं बल्कि लोगों के दिलों की धड़कन है जिनके फैंस दुनिया के हर कोने में है। ऐसा नहीं है कि शाहरुख को लोग केवल उनके अभिनय के कारण ही जानते हैं। शाहरुख की पहचान उनके नेक दिल और अच्छे काम से भी होती है। इसका एक उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला जब दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय के मैनेजर की जान बचाकर शाहरुख ने साबित कर दिया कि वो फिल्मों में ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं।

इसके अलावा भी शाहरुख ने ऐसे कई उदाहरण पेश किए हैं जिसके चलते उन्हें खूब तारीफें मिली हैं। शाहरुख ने फर्रुखाबाद की रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता फरहा खान की सर्जरी कराई और फराह के साथ बैठकर उसके दुखों को भी साझा किया। शाहरुख के इस कदम से और उनकी मदद से फरहा और उनका परिवार काफी खुश था। फरहा का निकाह साल 2003 में हुआ था लेकिन शादी के 6 वर्ष बाद उनका पति से तलाक हो गया था। फराह के चेहरे पर तेजाब और किसी ने नहीं बल्कि उनके पति ने ही फेंका था।

फराह की मदद के लिए सबसे पहले किंग खान ही आगे आए और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज करवाया। मालूम हो कि शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करने के साथ ही उनके उपचार से लेकर नौकरी तथा अन्य जरुरी सुविधाएं दिलाने का काम करती है। इसी सिलसिले में शाहरुख की संस्था ने अब तक 120 एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए काम कर चुकी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख निर्देशक एटली की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का नाम ‘सनकी’ होगा जिसमें शाहरुख एक गरम दिमाग वाले व्यक्ति की भूमिका अदा करेंगे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive