By  
on  

पद्मावती की रिलीज को लेकर भंसाली और प्रोड्यूसर के बीच ठनी

'पद्मावती' के कारण निर्देशक संजय लैला भंसाली के रातों की नींद उड़ गई हैं. इतना बड़ा विवाद तो शायद अपनी किसी फिल्म के लिए उन्होंने ना झेला हो. फिल्म का नाम 'पद्मावती' हो या फिर नया नाम 'पद्मावत' मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

सूत्रों की मानें तो भंसाली फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करना चाहते हैं लेकिन उनकी PR टीम और Viacom 18 Motion Pictures फिल्म की प्रोड्यूसर चाहती है कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज की जाए.

क्‍या 26 जनवरी को र‍िलीज होकर ‘पद्मावती’ लेगी ‘पैडमैन’ से पंगा?

सूत्रों की मानें तो भंसाली ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी से दरख्वाज की है जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज सर्टिफिकेट दे दिया जाए जिससे वो फिल्म की रिलीज डेट अनांउस कर सके.

सीबीएफसी ने फिल्म में पांच बदलाव करने की सिफारिश की हैं. जिनमें से एक बदलाव फिल्म के नाम में हैं. अगर भंसाली अंक ज्योतिष में विश्वास रखते हैं तो शायद वो 'पद्मावत' नाम से ही फिल्म रिलीज होगी. वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ आम जनता भी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही हैं.

पद्मावती विवाद: स्मृति ईरानी को लिखी चिट्ठी, मेवाड़ राजघराने के न‍िशाने पर प्रसून जोशी

26 जनवरी को दो और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी. अक्षय कुमार की पैडमैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपाई की 'अय्यारी'. सूत्रों की मानें तो फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि 'अय्यारी' आर्मी अफसर पर आधारित फिल्म हैं तो फिल्म 26 जनवरी को ही रिलीज होगी.

वहीं करणी सेना के एक के एक समुदाय का कहना है कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के दूसरे नाम 'पद्मावत' का भी विरोध करेंगे. करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी ने शुक्रवार को दिल्ली में फलम का विरोध करने का ऐलान किया हैं. साथ ही ये भी कहा कि फिल्म को 'पद्मावत' नाम से भी किसी सूरत में रिलीज नहीं होने देंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive