सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब NIA ने मशहूर पंजाबी सिंगर जेनी जोहल से कई घंटो तक पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो NIA ने जेनी से करीब आठ घंटे से ज़्यादा लम्बी पूछताछ की है। ये पूछताछ उन लोगों से की जा रही है जिनपर शक है की उनके रिश्ते गैंगस्टर -लॉरेंस बिश्नोई गैंग से रही है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने सिद्धू मूसेवाला की मुँहबोली बहन और पंजाबी सिंगर अफसाना खान से भी पूछताछ की थी।
सूत्रों की मानें एजेंसी NIA को शक है कि जेनी जोहल के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। एजेंसी दोनों के बीच के रिश्ते का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस हत्याकांड में अब तक NIA गैंगस्टर्स -सिंडिकेट की जांच के दौरान पंजाब के 4 से 5 सिंगर से पूछताछ कर चुकी है। जेनी जोहल से सिद्धू मूसेवाला मामले में जानकारी हासिल की है। हाल ही में जेनी जोहल का एक गाना "लेटर टू सीएम" बहुत मशहूर हुआ है। इस गाने की हर तरफ चर्चा हो रही है क्योंकि अपने 'लेटर टू सीएम' गाने में जेनी सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ मांगती नजर आ रही हैं।
इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी लेकिन इस बार एजेंसी ने काफी घंटों तक पूछताछ की है। सिंगर जेनी जोहल के अलावा एजेंसी दलप्रीत ढिल्लो, मनकीरत औलक और अफसाना खान से पूछताछ तक उनका बयान दर्ज कर चुकी है। दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक से एजेंसी ने तकरीबन 5-6 घंटों तक पूछताछ की थी। बता दें कि पहले भी मनकीरत औलक और दलप्रीत ढिल्लो का नाम गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से जुड़ता रहा है। इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी और उसका विरोध मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किया था।