By  
on  

पति विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का ने शेयर कीं उनकी अनदेखी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार- कहा तुम अच्छे पति और उससे भी अच्छे पिता हो 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए। विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन अपने परिवार से दूर ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम के साथियों के साथ मना रहे हैं। इस बार उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका इस बार साथ नहीं हैं। लेकिन पत्नी अनुष्का ने अपने तरीके से विराट को जन्मदिन की बधाई दी है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट की कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है जो अब खूब वायरल हो रहा है। 

अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर उनकी अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "माय लव...आज तुम्हारा जन्मदिन है, तो ज़ाहिर है मैंने इस पोस्ट के लिए सबसे अच्छी तस्वीरें चुनी हैं ️। अनुष्का के पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, "इन तस्वीरों के लिए शुक्रिया।"

5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीत सके और इसका मलाल उन्हें जरूर रहेगा। 

विराट का जन्म 15 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। अपने 34वें जन्मदिन पर विराट ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। वह इस मेगा इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

विराट कोहली को उनके शुरुआती दिनों में साथी खिलाड़ी उन्हें चीकू के नाम से बुलाते थे। ये नाम कॉमिक्स चंपक के एक कैरेक्टर का नाम चीकू से मिला। हालांकि  अपनी कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विराट कोहली ने 20 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। जिसके बाद से लगभग 4 साल के अंदर ही वह टीम के एक अहम सदस्य बनकर उभरे। हालांकि 2012 में विराट कोहली को फिट रहने का ऐसा बुखार चढ़ा कि अब तक वह उसे मेंटेन किए हुए हैं और भारतीय टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों से ज्यादा फिट हैं। विराट कोहली 2012 के बाद से शायद ही फिटनेस की वजह से कोई मैच से बाहर रहे हों। कई दिग्गज क्रिकेटर्स विराट को टेस्ट क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी देखते हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive