बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी माँ के साथ प्रयागराज पहुंची हैं। यहाँ पहुंचकर ईशा ने प्रयागराज के प्राचीन मनोकामनापूर्ति मंदिर में परिवार के साथ दर्शन किए। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता भी साथ थे। मंदिर में दर्शन के बाद ईशा और उनकी माँ रेखा गुप्ता, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के साथ प्रयागराज की सड़कों व गलियों में भ्रमण किया। इसके बाद ईशा गुप्ता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचीं। यहां नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रयागराज के महत्व पर चर्चा की। कहा कि प्रयागराज फिल्मी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है।
ईशा के साथ उनकी मां एवं समाजसेवी रेखा गुप्ता भी मंत्री और मेयर से मिलीं। ईशा ने कहा कि प्रयागराज के बारे में तमाम माध्यमों से जो जाना और सुना है, वह यहां आने के बाद पूरी शिद्दत के साथ महसूस हो रहा है। सबसे महत्वपूर्ण संगम है जो पूरे विश्व को प्रयागराज से जोड़ता है। ईशा गुप्ता ने मंत्री नंदी से नोएडा में बन रहे फिल्म सिटी को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।
न्होंने मंत्री नंदी के आवास पर ही इलाहाबादी नाश्ता पूड़ी कचौड़ी, दही जलेबी, खस्ता दमालू का आनन्द लिया। प्रयागराज के स्वादिष्ट व्यंजनों को ईशा गुप्ता ने बहुत पसंद किया। नाश्ता के बाद ईशा गुप्ता मंत्री व महापौर के साथ पुराने शहर बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा पैदल भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान वे प्राचीन मनोकामनापूर्ति शिव मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंत्री नंदी ने 2010 में अपने आवास से मनोकामना पूर्ति मंदिर आते समय उन पर हुए हमले रिमोट बम से आरडीएक्स हमले की घटना से अवगत कराया।
मनोकामना पूर्ति मंदिर में पूजन अर्चन के बाद ईशा गुप्ता ने बड़ी संख्या में आए लोगों से मुलाकात की। मनोकामना पूर्ति मंदिर से निकलने के बाद ईशा गुप्ता मंत्री नंदी के साथ नैनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नंदी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पहुंचीं। यहां उन्होंने नंदी एग्रो एवं इकावो कम्पनी के कर्मचारियों व स्टॉफ से मुलाकात की। भ्रमण के बाद ईशा गुप्ता वाराणसी चली गईं। वाराणसी से फ्लाइट पकड़ कर मुम्बई चली गईं।