एक्ट्रेस सामंथा रूत प्रभु ने ने हाल में अपनी सेहत को लेकर मार्मिक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर मायोसिटिस से पीड़ित हैं। वहीँ अपनी बीमारी से दूर सामंथा अपनी फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर बात भी किया था। एक्ट्रेस मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन से गुजर रही हैं। लेकिन उनकी इस वीडियो के बाद जब मीडिया ने न्यूज बनाई तो वह काफी नाराज नजर आईं। उन्होंने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि मेरी बिमारी लाइलाज नहीं है कि इस तरह से खबर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा "मैं अभी इस बीमारी के उस स्टेज में हूं...जिसमें यह मेरे लिए जानलेवा नहीं है...मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाली हूं।" उन्होंने कहा, "कुछ अच्छे दिन होते हैं और कुछ बुरे...धीरे-धीरे बीमारी से लड़ने के मेरे दिन बढ़ते जा रहे हैं।"
सामंथा के इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस क्लिप में कहा है,'जैसा कि मैंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि कुछ दिन अच्छे हैं और कुछ बुरे हैं। मुझे यहां तक महसूस होता है कि एक और कदम उठाना मुमकिन नहीं है। लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं तो आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर यहां तक पहुंची हूं। मैं यहां लड़ने आई हूं।'
#SamanthaRuthPrabhu opens up about health issues!!
Get well soon #Samantha ️pic.twitter.com/FqsZECqX8E
— Cinema Bandi (@CinemaBandiIN) November 8, 2022
सामंथा ने इसी क्लिप में कहा कि,'मैं एक बात और स्पष्ट कर देना चाहती हूं। मैंने देखा है कि कई आर्टिकल्स में मेरी कंडीशन को जान का ख़तरा बताया गया है। मैं जिस स्थिति में हूं, उससे जान को ख़तरा नहीं है। फिलहाल,मैं अब तक मरी नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की हैडलाइंस की जरूरत है।'एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि वे इस बारे में अपने फैन्स को इससे रिकवर होने के बाद बताने वाली थीं। लेकिन रिकवरी में लग रही देर ने उन्हें इसे जल्दी शेयर करने के लिए मजबूर कर दिया। सामंथा ने यह भी कहा था कि डॉक्टर्स ने उनकी जल्दी रिकवरी की उम्मीद जताई है और उन्हें लगता है कि यह बुरा वक्त भी उनकी जिंदगी से गुजर जाएगा।
वहीँ सामंथा का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु एक इंटरव्यू में मायोसाइटिस बीमारी से अपनी लड़ाई के बारे में बात करने के दौरान भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, "ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझे लगता है...मैं और कदम आगे नहीं बढ़ सकती और ऐसे भी दिन होते हैं जहां मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और पाती हूं कि मैं बहुत आगे आ गई।"