By  
on  

विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म का टीज़र देखकर भड़की केरल सरकार, राज्य के DGP ने The Kerala Story के खिलाफ FIR करने के दिए निर्देश

विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म The Kerala Story बुरी तरह से घिरती नज़र आ रही है। टीज़र देखते ही राज्य सरकार आग बबूला है और फिल्म के मेकर्स से उनके दावों से जुड़े सारे दस्तावेज़ मांगे हैं। मामला इतना ज़्यादा बिगड़ गया है की राज्य के DGP ने मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश तक दे दिया है। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्या भूमिका में हैं और अपने इस रोल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. दरअसल, मेकर्स पर केरल को बदनाम करने का आरोप लगा है। 

जानकारी के मुताबिक फिल्म में गायब हुई लड़कियों से जुड़े आंकड़ों से छेड़छाड़ किया गया है। सरकार जानना चाहती है की फिल्म के टीज़र में जिस तरह 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की जानकारी दिखाई जा रही है वो कहाँ से मिली और इससे जुड़े आंकड़े मेकर्स के पास कहाँ से आये। इसी बीच खबर आ रही है कि केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को इस फिल्म के टीजर पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। सीएम को भेजी गई शिकायत के मद्देनजर यह आदेश दिया गया है। मामले में केरल पुलिस का कहना है कि हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने प्रारंभिक जांच की, जिसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी गई। 

फिल्म के जारी किए गए टीजर में एक्ट्रेस अदा शर्मा को बुर्का पहने हुए देखा जा रहा है। यहां वह अपने किरदार की दर्दभरी कहानी सुनाती दिख रही हैं।  इसमें वह अपने चेहरे से नकाब उतारते हुए बताती हैं, 'मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था।  मैं नर्स बनकर लोगों को सर्व करना चाहती थीं। '

क्या है फिल्म की कहानी
टीजर में अदा आगे बताती हैं, 'अब मैं फातिमा बा हूं। अफगानिस्तान में एक ISIS आतंकवाद और मैं अकेली नहीं हूं। मेरी जैसी 32 हजार लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं। एक नॉर्मल लड़की को डेंजरस टेररिस्ट बनाने का खतरनाक खेल चल रहा है केरल में और वो भी खुलेआम। टीजर को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि इस कहानी में महिलाओं के साथ हो रहे गलत काम को दिखाया जाएगा।  

विपुल शाह ने दावा किया है कि सच्ची घटना पर आधारित उनकी इस फिल्म की कहानी लोगों को झकझोर कर रख देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में मिडिल ईस्ट 32,000 हिंदू और ईसाई लड़कियों का अपहरण कर उनका धर्मांतरण कर दिया गया था। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive