By  
on  

शाहरुख़ खान को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर मुंबई कस्टम विभाग की सफाई, बॉलीवुड के बादशाह को नहीं उनका बॉडीगार्ड लेकर आया था महंगी घड़ियाँ   

दो दिन पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ को मुंबई एयरपोर्ट पर परेशानियों का सामना करना पड़ा था। खबर आयी थी की मुंबई कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम को शुक्रवार को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कई घंटे तक रोक लिया था और उनसे पूछताछ कर छोड़ा गया था। ग्रीन चैनल से निकलते समय शाहरुख़ और उनकी टीम को महंगी घड़ियों के लिए करीब सात लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद ही बाहर जाने दिया गया। सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और टीम के अन्य सदस्य यूएई के शारजाह से लौटे थे। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 

मुंबई कस्टम विभाग ने सफाई दी है कि एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके बॉडीगार्ड को कस्टम अधिकारियों ने पर रोका था। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रोका था। किसी ने ये गलत खबर फैला दी थी शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स द्वारा रोका गया। 

मुंबई कस्टम के मुताबिक कस्टम डिपार्टमेंट की एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को कस्टम नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोका था। उन्होंने तब शाहरुख खान को नहीं रोका था। मालूम हो कि शाहरुख खान शुक्रवार रात अपनी टीम के साथ दुबई से लौटे थे जब उनके बॉडीगार्ड को रोका गया।

जहां तक शाहरुख खान के बॉडीगार्ड को रोके जाने की बात है तो उन्होंने कस्टम ड्यूटी पे कर दी थी, जिसके बाद उन्हें भी जाने दिया गया। शाहरुख खान को रोके जाने की खबर पूरी तरह एक गलतफहमी है, उन्हें और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी तो एयरपोर्ट से पहले ही जा चुके थे। उन्हें किसी कस्टम अधिकारी ने नहीं रोका।

मुंबई कस्टम्स के मुताबिक, 'बॉडीगार्ड रवि अपने सामान के साथ लौट रहे थे जब उन्हें एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जांच के लिए रोका गया। चेकिंग के वक्त, बैगेज चेकिंग पॉइंट पर उनके पास 2 लग्जरी रिस्ट वॉच और 4 खाली वॉच बॉक्स थे। इसके अलावा उनके पास आई वॉच सीरीज 8 का भी एक खाली बॉक्स था। इन सभी खाली बॉक्सेज पर इंपोस्ड ड्यूटी लगाई गई और शाहरुख खान सिर्फ यह फीस पे करने के लिए रुके थे।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive