By  
on  

गणतंत्र दिवस पर OTT पर रिलीज़ होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदना की 'मिशन मजनू', कहा देश के Unsung Hero को है समर्पित  

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदना की फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म मिशन मजनू लंबे समय से चर्चा में है, आखिरकार अब मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म को आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन के साथ मिलकर बनाया है। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का पोस्ट शेयर कर 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट की जानकारी दी है। फिल्म निर्माताओं की डील ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ हुई है। यानी कि यह फिल्म अगले साल सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी। 

फिल्म निर्माताओं ने रिलीज डेट के साथ 'मिशन मजनू' का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ जलती हुई बिल्डिंग के बीच से निकल रहे हैं और उनके एक हाथ में बंदूक है। फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि ये फिल्म एक रॉ एजेंट सच्ची कहानी पर आधारित है।

आपको बता दें कि ‘मिशन मजनू’ में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया। फिल्म की कहानी एक भारतीय एजेंट की है, जो पाकिस्तान के परमाणु बम बनाने के गलत इरादों को नाकाम करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया-पाकिस्तान वाली थीम को देखते हुए ही फिल्म की मेकिंग टीम ने इसे 26 जनवरी के आस-पास रिलीज करने का फैसला किया है।  

Recommended

PeepingMoon Exclusive