वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर जब से जारी किया गया है तब से लोगों के बीच वरुण धवन की कॉमेडी और कृति सेनन का जलवा देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित की गई है फिल्म 25 नवंबर को थियेटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में तेजी से फिल्म के प्रमोशन शुरू हो गए हैं। वहीं, रिलीज से पहले मेकर्स को बड़ी राहत दी गई है।
भेड़िया फिल्म अरुणाचल प्रदेश के जंगलों पर आधारित कहानी है। इसमें भास्कर यानी कि वरुण धवन को एक रात में एक भेड़िया काट लेता है। इसके बाद उसके अंदर बदलाव देखने को मिलते हैं। धीरे-धीरे इच्छाधारी वीडियो बनाना चाहता है और अजीब-अजीब सी हरकतें करने लगता है।
वरुण धवन कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू मैं पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 3डी मैं दिखाई जाने वाली फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का रन टाइम 156 मिनट्स (2 घंटा 36 मिनट) है।