By  
on  

Gangs of Wasseypur वाले डेफनिट जीशान कादरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज , होटल का ₹29 लाख बिना चुकाए भागने का आरोप 

गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैज़ल खान का सौतेला भाई डेफिनेट तो याद होगा ही वही जो बेहद खूंखार और शातिर था। इस किरदार को निभाया था ज़ीशान क़ादरी ने। ज़ीशान को उनके इस किरदार के लिए खूब चर्चा मिली थी। लेकिन इन दिनों ज़ीशान एक और बात को लेकर खूब चर्चा में हैं। उन पर धोखधड़ी और फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। जिसके बाद जिशान के खिलाफ रांची के थाने में एक FIR दर्ज करवाई गई है। बता दें कि जिशान ने होटल के 29 लाख रुपए बकाया रकम को चुकता नहीं किया है। इससे पहले शालिनी चौधरी नाम की एक महिला ने जीशान के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

ये मामला जीशान कादरी के खिलाफ होटल एवीएन ग्रांड के निदेशक विशाल शर्मा ने दर्ज कराया है। हिंदपीड़ी थाने में 29,05898 रुपये ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होने बताया कि होटल का कुल बिल 35 लाख रुपये से अधिक का था। जिसमें से महज छह लाख रुपये का ही भुगतान किया गया है। बाकि बिल भुगतान करने का वादा किया गया था, जो अब तक नहीं दिया गया है। 

शिकायतकर्ता ने बताया है कि धनबाद के वासेपुर निवासी सईद इमरान कादरी के पुत्र जीशान कादरी (फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक) ने एक वेब सीरिज की शूटिंग के लिए नवंबर 2020 में कुछ कमरे बुक कराये थे। इसमें वेब सीरीज के कलाकार सौंदर्या शर्मा, अक्षय डोगरा, आदेश चौधरी, अनुप्रिया गोयनका और क्रू मेंबर उनके होटल में करीब ढाई माह ठहरे थे। जिसका कुल बिल 35,05,898 रुपये हुआ था। बाद में कुल बिल का करीब छह लाख रुपये का भुगतान किया। बाद में सभी यह कहते हुए चले गये कि बकाया बिल का भुगतान कर दिया जायेगा। लेकिन बाद में कोई भुगतान नहीं किया गया और अब आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद मिलता है। 

इससे पहले प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शालिनी ने जीशान पर 38 लाख रुपये की ऑडी-6 कार चुराने और लाखों रुपये का फ्रॉड करने का आरोप लगाया था। महिला ने यह भी कहा था कि जीशान उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। बात करें रांची वाले मामले की तो इस बारे में अभी जीशान का बयान आना बाकी है। बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में जीशान ने डेफिनेट का रोल प्ले किया था।

जीशान ने आरोपों को बताया था पब्लिसिटी स्टंट
शालिनी द्वारा 38 लाख के फ्रॉड और ऑडी कार चुराने वाले मामले पर उस वक्त जीशान ने कहा था कि महिला और उसके बेटे नाटक कर रहे हैं। उन्होंने तब इसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश और एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था। उन्होंने सरकार से भी तब सेलेब्रिटीज पर लगने वाले झूठे आरोपों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive