By  
on  

फिल्म 'लगान' फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

बॉलीवुड अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास ने रविवार को अंतिम सांस ली. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' में ईश्वर काका का रोल निभाकर मशहूर हुए श्रीवल्लभ व्यास का निधन 60 साल की उम्र में जयपुर में हुआ. व्यास लंबे समय से पैरालिसिस और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से गुजर रहे थे. लंबे वक्त से वह अस्पताल में भर्ती थे और आखिरकार उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया.

2008 में पैरालिसिस अटैक होने के बाद व्यास को बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी. शुरुआती इलाज उन्होंने मुंबई में कराया फिर आर्थिक तंगी के चलते उनका परिवार जैसलमेर आ गया और यहीं उनका इलाज चलता रहा. पिछले दो साल से वह पत्नी शोभा और दो बेटियों के साथ जयपुर में रह रहे थे.

व्यास ने लंबे समय तक थिएटर में भी काम किया था. 'लगान' और 'सरफरोश' उनकी भूमिकाएं छोटी ही थीं, लेकिन दर्शकों पर उन्होंने अपने अभिनय से गहरा प्रभाव छोड़ा था.

1999 में रिलीज हुई 'सरफरोश' फिल्म में व्यास ने आईएसआई के मेजर आलम बेग की भूमिका अदा किया था. आमिर खान के लीड रोल वाली 'लगान' में वह गांव की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. इस फिल्म में वह 'ईश्वर काका' के फेमस किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा व्यास ने 1993 में आई सरदार में भी अभिनय किया था. इस मूवी में वह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के रोल में थे. 2003 में आई फिल्म 'सत्ता' में उन्होंने एक राजनेता की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा 1999 में आई शूल में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. इसके अलावा साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' में भी व्यास डॉक्टर के अहम किरदार में दिख चुके.

Recommended

PeepingMoon Exclusive