By  
on  

बड़े ही नहीं बच्चे भी महानायक के दीवाने हैं उनसे मिलने के लिए एक बच्चे ने तोड़ दी सुरक्षा की सारी दीवारें, खुद अमिताभ बच्चन बोले 

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। करीब 4 दशकों बाद भी आज अमिताभ बच्चन के कद का कलाकार नहीं है। लंबे समय तक पर्दे पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। करीब 5 सालों तक पर्दे से दूर रहे। एक वो दिन था एक आज का दिन था हर कोई इस महानायक का गज़ब का फैन है। और एक बार फिर ये साबित हो गया है की अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़ों के ही नहीं बल्कि बच्चों के भी फेवरेट हैं।  

ये तो सब जानते हैं हर रविवार अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए दुनिया भर से आये उनके फैन्स उनके बंगले के बहार जमा होते हैं। अगर बिग बी मुंबई में तो वो अपने फैंस का अभिवादन स्वीकारने ज़रूर आते हैं। ये सालों से चला रहा है एक परंपरा से बन गया है। खुद महानायक अमिताभ बच्चन अपने और अपने फैन्स के इस मुलाक़ात की जानकारी अक्सर अपने ब्लॉग मेंशेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक वाकया बताया है जब एक युवा फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके पास आ पहुंचा। उन्होंने इस दौरान की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

अमिताभ ने लिखा, ‘और यह छोटा लड़का 4 साल की उम्र में डॉन देखने के बाद इंदौर से आया था... और चिपक गया...  डायलॉग एक्टिंग मेरी लाइनें वगैरह... लंबे समय से मिलने की इच्छा की वजह से आंसू थे... खुद को उसने पैरों में गिरा दिया, जो मुझे पसंद नहीं है... लेकिन... ‘

तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक बच्चा फैन्स की भीड़ के बीच सिक्योरिटी को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। वह अमिताभ के पैरों पर सिर झुकाता है। इस बीच बाउंसर उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं। फैन उनकी पेटिंग पर अमिताभ का ऑटोग्राफ लेता है। अमिताभ लिखते हैं, ‘वह भीड़ का घेरा तोड़ते हुए भागा... सांत्वना दिया... उसकी पेटिंग पर ऑटोग्राफ किया और उसने अपने पिता की चिट्टी दी... फैन्स का इमोशंस...  जब मैं अकेला होता हूं तो यह मुझे जोश से भर देता है, क्या कैसे, कब क्यों... मैं।‘ 

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई‘ इस वक्त सिनेमाघरों में लगी हुई है। सूरज बड़जात्या ने फिल्म का निर्देशन किया है। अमिताभ के अलाव फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका, बोमन ईरानी और अनुपम खेर हैं।  

Recommended

PeepingMoon Exclusive