मौका ईद का हो या फिर किंग खान के बर्थडे का, मन्नत के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बंगला मुंबई में एक लैंडमार्क है। मुंबई घूमने आने वालों की विजिटिंग लिस्ट में एक नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले 'मन्नत' (Mannat) का भी होता है। लोग देखना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहां रहते हैं? समंदर स्तिथ बांद्रा बैंडस्टैंड के किनारे पर बना ये बांग्ला कई मायने में ख़ास है। लोग इसके बहार खड़े होकर 'मन्नत' वाले नेम प्लेट के साथ जब भी यहाँ आते हैं एक तस्वीर खींचाना नहीं भूलते थे। लेकिन पिछले दिनों ये नेम प्लेट हटा दिया गया था। फैंस परेशान थे ऐसा क्यों हुआ ? लेकिन अब वही नेम प्लेट लौट आया मगर बिलकुल नए लुक के साथ।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बांद्रा स्थित बंगला ‘मन्नत’ अपने घर में कुछ बदलाव कराए हैं। जिसकी अब चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने घर के एंट्रेंस में ये बदलाव किए हैं। उन्होंने ‘मन्नत’ के एंट्रेंस में नया नेम प्लेट लगवाया है, जिसे गौरी खान ने ही डिजाइन किया है।
इस बदलाव में सबसे ख़ास है 'मन्नत' के बाहर लगा नेम प्लेट। मन्नत के गेट नया नेम प्लेट लगा है जो दिन और दोनों समय चकता है। गेट पर लगी यह नेमप्लेट इतनी चमकदार है कि अंधेरे में भी साफ देखी जा सकती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस नेमप्लेट की चर्चा हो रही है। मन्नत के बाहर लगी इस नेमप्लेट को LED के साथ ‘डायमंड’ लुक दिया गया है, जिसमे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘MANNAT’ लिखा है। साथ ही इसमें LANDSEND लिखा है। इस नेमप्लेट के साथ गौरी ने मन्नत के एंट्रेंस की काया एकदम बदल दी है। इससे पहले अप्रैल में भी शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की नेमप्लेट बदली गई थी और इसे भी खुद गौरी ने डिजाइन किया था।