एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के साथ सीबीआई (CBI) ने उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के केस की जांच शुरू कर दी थी। अब इस मामले की जांच पूरी हो गयी। सीबीआई सूत्रों की मानें तो दिशा सालियान की मौत महज़ एक हादसा था। और दिशा की मौत और सुशांत की मौत के बीच कोई भी कड़ी नहीं जुड़ती है। दिशा की मौत बिल्डिंग से गिरकर हुई थी।
सीबीआई ने दिशा सालियान मामले की जांच शुरू करते हुए उनके बॉयफ्रेंड सहित कई लोगों से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं सीबीआई ने इस मामले में कई बार क्राइम सीन रीक्रिएट कर ये पता लगाने की कोशिश भी की थी कहीं उनकी मौत किसी साज़िश का हिस्सा तो नही। CBI इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने, फॉरेंसिक एविडेंस की जांच और प्रत्याक्षियों का ब्यान दर्ज करने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंची है।
इससे पहले नारायण राणे ने दावा किया था की दिशा सालियन के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई थी। CBI की जांच और दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उसके साथ बलात्कार नहीं किया गया था और वह गर्भवती भी नहीं थी। इससे पहले दिशा सालियन के माता-पिता को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, विधायक नितेश राणे और दिशा की मौत के बारे में झूठी और मानहानिकारक जानकारी देने का आरोप भी लगाया था।
इस पूरे मामले को लेकर नारायण राणे ने दावा किया था कि सुशांत राजपूत और सालियान दोनों की हत्या की गई थी। ये भी दावा किया गया है कि दिशा सालियान के साथ घटना के वक्त दुष्कर्म भी किया गया था। हालांकि, नारायण राण ने अपने इस दावे में कोई सबूत पेश नहीं किया और ना ही कोई साक्ष्य के बारे में खुलासा किया था।
बता दें कि 28 साल की दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में बिल्डिंग से गिरकर रहस्यम हालात में मौत हो गई थी। इस घटना को कथित तौर पर आत्महत्या करार दिया गया था। इसके 6 दिन बाद ही फिल्म एक्टर 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत भी मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे।