By  
on  

संजय लीला की 'पद्मावत' की र‍िलीज डेट का खुलासा

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. सर्टिफिकेशन में फिल्‍म का समय दो घंटे 43 मिनट है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/950297415457824768

सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में पांच बड़े बदलाव किए हैं. इसमें फिल्‍म का नाम पद्मावती की जगह पद्मावत किया जाना भी शामिल था. पद्मावत करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनी है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह इसमें मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

राजपूत संगठनों के ऐतराज के बाद फिल्‍म की रिलीज अटक गई थी. इसे एक दिसंबर को रिलीज होना था. राजपूत करणी सेना का आरोप है कि फिल्‍म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है और इसमें पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है. हालांकि संजय लीला भंसाली की ओर से इन सब आरोपों का खंडन किया गया. लेकिन विरोध बढ़ता ही गया और कई हिंसक बयान भी जारी किए गए. राजपूत संगठनों ने फिल्‍म रिलीज ना होने देने की धमकी दी. इसके चलते फिल्‍म की रिलीज टल गई.

विवाद को सुलझाने के लिए सेंसर बोर्ड ने इतिहासकारों को बुलाकर फिल्‍म दिखाई. इसके बाद फिल्‍म का नाम बदलने और डिस्‍क्‍लमेर चलाने का निर्देश भंसाली को दिया गया. हालांकि राजपूत संगठन अभी भी माने नहीं है. उनका कहा है कि फिल्‍म का नाम बदलने से समस्‍या दूर नहीं होती. फिल्‍म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.

'पद्मावत' 25 जनवरी को र‍िलीज हो रही है और इसका सामना अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और मनोज वाजपेयी व सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की 'अय्यारी' से होगा. तीन बड़ी फिल्‍मों के एक साथ आने से फिल्‍मों के कलेक्‍शन पर बुरा असर पड़ सकता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive