बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) पिछले दिनों झारखंड में थे। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जोराम (Joram) की रांची में शूटिंग की थी। इसी दौरान वे देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की थी। मनोज बाजपाई ने बताया था जोरम उनकी ज़िन्दगी और फ़िल्मी करियर से जुडी अहम फिल्म है। उनकी ये फिल्म झारखंड के नक्सलियों की ज़िन्दगी पर आधारित है। इस बीच मनोज की फिल्म जोरम को इस साल गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2022 में प्रदर्शन के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है और सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया है।
फिल्म के फिल्म बाजार में प्रदर्शन होने के बाद जोरम से अपने फर्स्ट लुक भी सामने आ गया, जिसमें उनका अब तक का स्क्रिन पर न दिखने वाला अवतार दिख रहा है। इस फर्स्ट लुक तस्वीर में मनोज बाजपेयी अपने आधे सर और कानों को गमछे से ढका हुआ है, जबकि उनकी लाल आंखे, चेहरे के एक्सप्रेशन बेहद इमोशन से भरे हुए दिख रहे हैं।
Fresh off the spectacular feat at Film Bazaar, here’s presenting to you the very first look of #Joram directed by @nakdindianfakir @ZeeStudios_ #Mohdzeeshanayyub @nowitsabhi #SmitaTambe @TannishthaC @rajshriartist #MeghaMathur #NimmyRaphel @TrippinOnn @deepaksimhal pic.twitter.com/IjrWLVgSBe
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 28, 2022
जोरम से अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, फिल्म बाजार में शानदार प्रदर्शन के बाद अब आपके लिए देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म जोरम का फर्स्ट लुक पेश है। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म जोरम रोमांचक के साथ-साथ एक्शन से भरपूर होने वाली है।
ये फिल्म किसी चीज के बारे में अपनी आवाज को उठाने के दुर्लभ प्रयास पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड की राजधानी रांची के आस-पास स्थित जंगल और मुंबई स्थित सेट पर हुई है। इस फिल्म का निर्माण अनुपमा बोस और जी स्टूडियो के साथ मिलकर मखीजा फिल्म्स ने किया है।