Tunak Tunak Tun, Bolo Ta Ra Ra जैसे गानों से मशहूर हुए पंजाबी गायक दलेर मेहंदी अभी हाल में ही जेल से छुयते हैं। उन्हें 19 साल पुराने इस मामले में उनको 2 साल की सजा मिली थी, जिसको पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखा इसके बाद दलेर मेहंदी को जेल जाना पड़ा। अब एक बार फिर पंजाबी पॉप किंग दलेर मेहँदी फिर से मुश्किलों में फंस गए हैं। इस बार उनपर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगा है जिसके बाद उनके फार्महाउस को सील कर दिया गया है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को सोहना में दमदमा झील के पास गायक दलेर मेहंदी समेत तीन लोगों के फार्म हाउस को सील कर दिया। नगर नियोजन संबंधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला नगर नियोजक (डीटीपी) अमित मधोलिया ने कहा, ‘ये झील के जलग्रहण क्षेत्र में बने अनधिकृत फार्महाउस थे। इन तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है। इन्हें बिना किसी अनुमति के अरावली रेंज में बनाया गया था।’
सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश का पालन करते हुए पुलिस की मदद से तीनों फार्महाउसों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सदर सोहना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम वहां तैनात की गई थी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर पुष्टि की कि तीन फार्महाउस में से एक गायक दलेर मेहंदी का है जो करीब डेढ़ एकड़ में बना है।
19 साल पुराना यह मामला कबूतरबाजी (मानव तस्करी) से जुड़ा है। दलेर महंदी के साथ-साथ इस मामले में उनके भाई शमशेर सिंह भी आरोपी थे। उनकी साल 2017 में मौत हो गई थी। मार्च 2018 में दलेर महंदी को इस मामले में दोषी पाया गया। तब महंदी को आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (साजिश रचने) का दोषी पाया गया था।