By  
on  

Sidhu Moose Wala की हत्या पर पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ का फूटा गुस्सा, कहा - 'सरकार की नालायकी' की वजह से एक कलाकार की हुई हत्या 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल होने वाले हैं। वो. कितने बड़े कलाकार थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की उन्हें आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड भी अब तक पकड़ा नहीं गया है। इस बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सरकार को जमकर फटकार लगाईं है। दिलजीत का मानना है की अगर सरकार सही होती तो सिद्धू की हत्या नहीं होती। ये सरकार नालायक है इसी लिए अपराधी कामयब हुए थे। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) उर्फ़ शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में इसी साल 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। 

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा, 'इस बारे में बात करना ही इतना मुश्किल है। जरा सोचिए उनके बारे में जिनका एक ही बेटा था और वो मर गया। उसके पिता और माता, वो कैसे जी रहे होंगे। आप सोच ही नहीं सकते हैं कि वो किन हालातों से गुजर रहे हैं। 100 प्रतिशत ये सरकार की नालायकी है। ये राजनीति है और राजनीति बहुत गंधी है। भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी ट्रेजडी न हो।'

दिलजीत ने कहा,' हम इस दुनिया में किसी को मारने के लिए नहीं हैं, लेकिन ये शुरू से ही हो रहा है। आर्टिस्ट्स को पहले भी मारा गया है। मुझे याद है कि जब मैंने शुरू किया था, तब भी प्रॉबलम्स थीं। लोग सोचते थे कि ये इतना सफल कैसे हैं लेकिन.. किसी को मारना... पता नहीं। ये सिर्फ और सिर्फ सरकार की नाकामी है और ये राजनीति है।' गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब भी जारी है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive