By  
on  

 'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?' बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं बाबू भैया, कोलकाता पुलिस ने भेज दिया है समन

बॉलीवुड के बाबू भैया यानी के परेश रावल अब सक्रिय राजनीति में तो नहीं हैं लेकिन गुजरात में एक चुनावी रैली में उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है। परेश रावल को अब बंगालियों पर टिप्पणी करने की वजह कोलकाता पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। कोलकाता पुलिस ने परेश रावल एक समन भेजकर सोमवार को हाजिर होने के लिए कहा है। उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल के एक सांसद ने शिकायत दर्ज कराई है। परेश रावल ने एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा का प्रचार करते हुए कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे लेकिन पड़ोस में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को नही। इस दौरान परेश रावल ने मछली पकाने का इस्तेमाल किया था। 

परेशा रावल के इस ब्यान के बाद वो बुरी तरह से घिर गए थे और उनकी इस टिप्पणी पर जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन एक्टर ने बाद में माफी मांग ली थी। परेश रावल के खिलाफ वूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सलीम ने पुलिस को लिखे पत्र मे कहा- परेश रावल जानबूझकर दुश्मनी को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने भी उनकी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर परेश रावल को लेकर खूब घमासान मचा था। परेश रावल ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। इसके साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास किया था। परेश रावल ने बताया कि उन्होंने बंगाली शब्द का उपयोग किया था जिसका अर्थ अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' से था। 

रैली में कही थी ये बात 
गुजरात की रैली के दौरान परेश रावल ने कहा था कि गुजरात के लोग  मुद्रास्फीति को बर्दाश्त करेंगे, लेकिन 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' को पड़ोस में नहीं. इसके साथ ही उन्होंने मछली पकाने का जिक्र किया था । उनके इस बयान के बांद हंगामा मच गया था 

Recommended

PeepingMoon Exclusive