Internet Movie Database यानी की आईएमडीबी ने भारत में 10 सबसे लोकप्रिय कलाकारों की सूची जारी की है जिसमें शीर्ष पर धनुष और 10वें पर यश हैं। सूची में दूसरे स्थान पर आलिया भट्ट, तीसरे पर ऐश्वर्या राय, चौथे पर राम चरण, पांचवें पर समांथा रुथ प्रभु, छठे पर ऋतिक रोशन, सातवें पर कियारा आडवाणी, 8वें पर जूनियर एन.टी.आर. और 9वें पर अल्लू अर्जुन हैं।
टॉप 10 सितारों की सूची
आईएमडीबी मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स २०२२
धनुष
आलिया भट्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन
राम चरण तेजा
सामंथा रुथ प्रभु
ऋतिक रोशन
कियारा आडवाणी
एन टी रामाराव जूनियर
अल्लू अर्जुन
यश
अभिनेता धनुष को इस सूची में पहले स्थान पर रखे जाने को सही ठहराते हुए आईएमडीबी इंडिया की हेड यामिनी पटौदिया कहती हैं, ‘अलग अलग क्षेत्रों के कलाकारों की लोकप्रियता विश्वव्यापी है और ये इस बात का भी सबूत है कि पूरे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। धनुष के रयान गॉसलिंग और क्रिस इवांस जैसे सितारों के साथ काम करने से उनकी पहचान बढ़ी है, वहीं एन टी रामाराव जूनियर, रामचरण तेजा को ‘आरआरआर’ के लिए खूब सराहा गया। ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी को समीक्षकों और प्रशंसकों दोनों की वाहवाही मिली।’
आईएमडीबी के लोकप्रिय सितारों में साल 2022 की सूची में दूसरा स्थान हासिल करने वाली आलिया भट्ट कहती हैं, ‘सिनेमा के लिहाज से साल 2022 मेरे लिए अब तक का सबसे यादगार साल रहा है। देश के बेहतरीन फिल्मकारों और कलाकारों के साथ काम करने का मुझे सम्मान हासिल हुआ और दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं उनकी कृतज्ञ और आभारी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक मैं कैमरे के सामने रहूंगी लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी।’