गुजरात विधानसभा की जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करसन करमूर को 53,570 वोटों से हराया। रिवाबा जडेजा को 88,835 वोट मिले, जबकि आप कैंडिडेट को 35,265 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा को मैदान में उतारा है, जो 23,274 वोट ही हासिल कर सके।
इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर सीट से चुनाव जीतने के बाद ट्विटर पर रिवाबा के साथ अपनी फोटो शेयर की है। जडेजा ने लिखा, "हेलो विधायक जी, आप इस जीत की हकदार थीं...जामनगर की जनता की जीत हुई है...मैं सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।"
Hello MLA you truly deserve it. જામનગર ની જનતા નો વિજય થયો છે. તમામ જનતા નો ખુબ ખુબ દીલથી આભાર માનુ છુ. જામનગર ના કામો ખુબ સારા થાય એવી માં આશાપુરા ને વિનંતી. જય માતાજી #મારુજામનગર pic.twitter.com/2Omuup5CEW
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 9, 2022
रिवाबा जडेजा ने मीडिया से कहा कि गुजरात भाजपा के साथ था और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया और मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं। यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है। रिवाबा ने कहा कि गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से सरकार में है और यहां पार्टी ने विकास का एक मॉडल स्थापित किया है। लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।
जामनगर उत्तर की सीट जडेजा परिवार की आंतरिक कलह की वजह से भी चर्चा में है। रिवाबा जडेजा को उनके परिवार से भी चुनौती मिल रही है। रिवाबा की ननद नैना जडेजा और ससुर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं। रिवाबा की ननद नैना ने तो खुलकर कांग्रेस का प्रचार भी किया है और वह भाजपा उम्मीदवार पर निजी हमले भी करती रही हैं।