इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'बिहार डायरीज़' खूब चर्चा में है। लोगों को ये सीरीज़ खूब पसंद आ रही है। प्रोड्यूसर नीरज पांडेय ने ये सीरीज़ बिहार के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा की लिखी किताब 'बिहार डायरीज़' पर बनाई है। IPS अधिकारी अमित लोढ़ा की पहचान बिहार कैडर के चर्चित आइपीएस अधिकारी और सुपर काप की छवि वाली रही है। लेकिन अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के संदर्भ में विशेष निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। आईपीएस अमित लोढ़ा पर लोकसेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है। गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने स्पष्ट किया है कि गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई।
चर्चित ऑफिसर अमित लोढ़ा को भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी पद से निलंबित कर दिया गया है। अमित पर नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने का आरोप लगा है। कहा गया है कि वेब सीरिज खाकी के रिलीज होने के बाद अमित सरकारी सेवा में रहते हुए व्याव्सायिक गतिविधिंया चला रहे थे। अमित के खिलाफ बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज कराया है।
अमित पर लोकसेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगा है। सूत्रों के मुताबिक अमित ने किताब लेखन और वेबसीरिज निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार से अनुमति नहीं ली थी। इतना ही नहीं वेब सीरिज के निर्माण में लगने वाली राशि का इंतजाम करने में उनकी भूमिका की जांच की जा रही थी। कहा गया है अमित लोढ़ा की पत्नि कौमुदी लोढ़ा और खाकी के प्रोडक्शन हाउस के बीच कथित तौर पर करीब 50 लाख रुपये के लेनदेन का आरोप है। एक आधिरकारिक बयान के मुताबिक, अमित पर विभाग द्वारा की गई जांच में भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए है। आरोपों के सही होने पर अमित लोढ़ा को उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है।
साल 2017 में लिखी थी किताब
गौरतलब, है कि साल 2017 में अमित लोढ़ा ने बिहार डायरीज नाम की एक किताब लिखी थी। यह किताब काफी दिनों तक बेस्ट सेलर बनी रही थी और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरिज खाकी द बिहार चैप्टर इसी किताब पर आधारित है। यह सीरिज 25 नवंबर को रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया था।