By  
on  

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को SC से अग्रिम जमानत, अदालत ने शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे को भी दी राहत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व्यवसाई राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ज़मानत दे दी है। इसके साथ ही अदालत से एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra), पूनम पांडे (Poonam Panday) और उमेश कामत को भी सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। इन सभी को सुप्रीम कोर्ट ने अश्लील सामग्री बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने के मामले में अग्रिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया है कि सभी आरोपियों को जांच में सहयोग करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होना चाहिए.

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा की ग‍िरफ्तारी से प्रोटेक्‍शन पाने की याच‍िका खार‍िज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट से म‍िली इस अग्र‍िम जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगी। 

इस पूरे मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने आरोपी राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में राज कुंद्रा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पांच सितारा होटल्स में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के साथ अश्लील या पोर्न वीडियो शूट किए। इन वीडियोज की शूटिंग में मीता झुनझुनवाला प्रोड्यूसर थे और राजू दुबे कैमरामैन था।

बाद में राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें चार्जशीट के बारे में मीडिया के जरिए पता चला है। पाटिल ने कहा कि चार्जशीट में लगाए गए आरोपों का उनके क्लाइंट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कोर्ट के आदेश पर उपलब्ध रहने और जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने की भी बात कही थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive