By  
on  

नोरा फतेही को जैकलीन फर्नांडिस का जवाब, मानहानी की धमकी का कोई केस ही नहीं बनता- अपनी गरिमा बचने के लिए कहीं हमें न करनी पड़े कानूनी कार्यवाही

बॉलीवुड की डांसिंग दिवा नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है। नोरा ने आरोप लगाया गया कि जैकलीन ने गलत इरादों से उनके खिलाफ झूठे बयान दिए हैं। अब इस मामले में जैकलीन की तरफ से भी जवाब दिया गया है। जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने नोरा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उनकी क्लाइंट ने कभी भी पब्लिक में नोरा फतेही के खिलाफ कुछ नहीं कहा है, तो ऐसे में मानहानि केस का सवाल ही नहीं उठता।

जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, 'जैकलीन ने ना तो नोरा फतेही और ना ही उस मामले को लेकर किसी भी प्रिंट या इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने बहुत ध्यान से ED की प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की बातचीत को अवॉयड किया है। क्योंकि यह मामला अभी विचाराधीन है इसलिए उन्होंने हमेशा कानून की मर्यादा को बनाए रखा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और 15 मीडिया कंपनियों के खिलाफ गलत सूचनाएं देने का आरोप लगाते हुए हाल ही में केस कर दिया था। नोरा फतेही ने अपनी याचिका में कहा था कि जैकलीन फर्नांडिस उनसे मुकाबला नहीं कर पा रही हैं, इसलिए उन्होंने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची है।

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी वाले मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से पिछले कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ चल रही थी। बता दें कि इस ठगी वाले मामले में जैकलीन फर्नांडिस भी सह आरोपी हैं।नोरा फतेही ने अपने केस में जैकलीन फर्नांडिस और कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन्स पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उनके काम का नुकसान हुआ है। अब जैकलीन फर्नांडिस के लॉयर ने नोरा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उनकी क्लाइंट ने कभी भी पब्लिक में नोरा फतेही के खिलाफ कुछ नहीं कहा है, तो ऐसे में मानहानि केस का सवाल ही नहीं उठता।

Recommended

PeepingMoon Exclusive