By  
on  

 'नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बोले- महानायक अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आमतौर पर किसी भी विवादस्पद मुद्दों पर टिप्पणी करते हुए नहीं देखा जाता है। कुछ कहना भी हो तो वो अक्सर अपनी बात अपने ब्लॉग के ज़रिये बेहद सधे हुए अंदाज़ में कहते हैं। लेकिन कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर महानायक अमिताभ बच्चन ने एक खास टिप्पणी की। अमिताभ बच्चन ने आज अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर कहा कि, "अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं।"

गुरुवार को अमिताभ बच्चन कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे। यहां, विवादों से दूर रहने वाले 80 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कई मामलों पर खुलकर बात की। जो अब काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी स्पीच में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा "अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं। मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।"

अमिताभ बच्चन ने खुल कर की बात :

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि, 'सिल्वर स्क्रीन (फिल्मी पर्दा) राजनीतिक विचारधारा का युद्धक्षेत्र बनती जा रही है। आजादी के इतने साल बाद भी नागरिकों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें, इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिकता से लेकर सामाजिक एकता, ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों को लेकर भी अपने विचार रखे। देश को आजाद हुए कई साल बीत चुके हैं, पर आज भी अभिव्यक्ति की आजादी और नागरिक की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं।'

28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के मौके पर कई बड़ी बड़ी हस्तियां यहां जमा हुई। इन सभी में शामिल शाहरुख खान ने भी अमिताभ बच्चन की बातों की सरहाना की। शाहरुख खान ने इस दौरान कहा कि, 'हम सभी खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि आप, मैं और हमारे जैसे सकारात्मक सोच वाले लोग जिंदा हैं। इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कर रही है।'

Recommended

PeepingMoon Exclusive