पिछले दिनों देश भर में एक खबर खूब चर्चा में थी। खबर थी की कैसे फ़िल्म और टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर की मौत की हत्या उनके ही बेटे ने संपत्ति के लिए कर दी थी। मुंबई पुलिस के हवाले से बताया गया कि 74 वर्षीय वीणा की उनके बेटे ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और बाद में उनके शव को मुंबई से सैंकड़ों किलोमीटर दूर माथेरान की पहाड़ियों से नीचे फेक दिया। मुंबई पुलिस भी इसी खबर और उससे जुडी जानकारियों के आधार पर अपनी तफ्तीश भी कर रही थी। लेकिन मुंबई पुलिस तब सकते में आ गयी जब अचानक जुहू थाने में खुद मरी हुई दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर आ गयीं और बताया की वो मरी नहीं ज़िंदा हैं।
दरअसल ये पूरा मामले गलत जानकारी का निकला, मुंबई के जुहू इलाके में जिस 70 वर्षीय वीणा कपूर की हत्या हुई थी वो एक सामान्य वृद्ध महिला थीं। लेकिन लोग उन्हें दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर मान बैठे। इतना ही नहीं इसे सही मानकर फिल्मों और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कर श्रद्धांजलि भी दे दी। फिर क्या था पूरा बॉलीवुड असली वीणा कपूर को ही मरा हुआ मान रहा था।
जैसे ही ये खबर असली वीणा कपूर को लगी वो तत्काल अपने बेटे जिसे लोग क़ातिल समझ रहे थे उन्हें लेकर जुहू थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया की वो ज़िंदा हैं और उनके बेटे ने इनकी हत्या नहीं की है। अब एक्ट्रेस ने झूठी अफवाह फैलाने के खिलाफ दिंडोशी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं इस झूठी अफवाह की वजह से मुझे काम मिलना बंद हो गया है।
वहीं वीणा कपूर के बेटे अभिषेक चड्ढा ने बताया कि उन्हें इस खबर के फैलते ही ढेरों कॉल आने लगे कि मैंने अपनी मां का खून कर दिया है। मैं अपनी मां से बेहद प्यार करता हूं और जैसे ही खबर सुनी मैं बीमार पड़ गया। हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरी मां जिदा हैं और मैंने उन्हें नहीं मारा है।