By  
on  

दिल्ली में लड़की पर तेज़ाब फेंके जाने पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, कहा- ये दर्द समझना बड़ा मुश्किल है 'मेरी बहन को को करानी पड़ी थी 52 सर्जरी

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तेज़ाब काण्ड के बाद देश भर में गुस्सा है। इस घटना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तक को अंदर झंझोर दिया है। कंगना की आँखों के सामने अपनी बहन रंगोली की पूरी कहानी याद आ गयी है। 

कंगना ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया है कि ‘जब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क छाप रोमियो ने एसिड अटैक किया था, तब मैं एक टीनएजर थी… इसके बाद उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा, उसे जिस शारीरिक और मानसिक चोट से गुजरना पड़ा उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है। हमारी पूरी फैमिली बर्बाद हो गई थी… मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी इंसान मुझ पर एसिड फेंक सकता है। जब भी कोई बाइक, कार या अजनबी मेरे पास से गुजरता था तो मैं अपना चेहरा ढंक लेती थी।  

उन्होंने आगे लिखा ‘ये अत्याचार अभी भी रुका नहीं है… सरकार को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है… मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं कि हमे एसिड हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 

दिल्ली में बुधवार को 17 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने एसिड फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदा था। घटना द्वारका इलाके में सुबह 7:30 बजे हुई। लड़की छोटी बहन के साथ जा रही थी, तभी बाइक पर सवार 2 लोग आए। पीछे बैठे लड़के ने तेजाब फेंक दिया। लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका चेहरा झुलस गया है।

घटना के समय हर्षित अग्रवाल (19) बाइक चला रहा था। पीछे बैठे सचिन अरोरा (20) ने तेजाब फेंका था। तीसरा आरोपी वीरेंद्र सिंह (22) है। वह घटना के वक्त सचिन का स्कूटर और मोबाइल लेकर दूसरी जगह चला गया था ताकि, सचिन की लोकेशन कहीं और शो हो और वारदात में उसका नाम न आए।

Recommended

PeepingMoon Exclusive