By  
on  

'पठान' के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का भी विरोध शुरू, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने शूटिंग रुकवाने की कोशिश 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' से जो विरोध शुरू हुआ था अब उसकी जद में उनकी फिल्म 'डंकी' भी आ गयी है। जहाँ सेट पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया और शूटिंग रुकवाने तक की कोशिश की है। धीरे ये विरोध बढ़ता ही जा रहा है कई दूसरे शहरों में इसी तरह से हंगामे किये गए हैं। शाहरुख़ की फिल्म का करणी सेना ने लखनऊ में विरोध कर दिया है। करणी सेना ने वहां फिल्म को बैन करने की मांग की है। सेना भी भगवा रंग के अपमान का आरोप शाहरुख की फिल्म पर लगा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है फिल्म बैन नहीं हुई तो जहां रिलीज होगी उन थिएटर में भी आग लगा देंगे। 

वहीँ राजकुमार हिरानी के डायरेक्श में बन रही फिल्म ‘डंकी‘ की शूटिंग फिलहाल मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट की 3 जगहों पर होने वाली है। लेकिन भेड़ाघाट पर फिल्म की शूटिंग को लेकर सुबह से ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने विरोध जता रहे हैं। इतना ही नहीं बाद में करणी सेना ने भी फिल्म को लेकर वहां विरोध प्रकट किया। पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता वहां धरने पर बैठे हैं। 

विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में भगवा रंग का अपमान किया गया है। हम यहां शाहरुख की फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। भेड़ाघाट पर शूटिंग को लेकर वहां मौजूद सभी संगठनों के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive