By  
on  

Pathan: ‘बेशरम रंग’ गाने में अश्लीलता फैलाने के आरोप में दीपिका पादुकोण के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत, शाहरुख़ खान और मेकर्स के खिलाफ भी FIR की मांग

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (PATHAN) के विरोध का मामला अब सड़क से थाने तक जा पहुंचा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म का सबसे ज़्यादा विरोध इसके गाने ‘बेशर्म रंग…’ को लेकर हो रहा है। रिलीज होते ही इस गाने को लेकर पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहने हुए हैं जिसकी वजह से ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार (17 दिसंबर) को ‘बेशर्म रंग…’ (Besharam Rang Song Controversy) में दीपिका पादुकोण की भगवा ड्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।

शिकायतकर्ता ने मांग की है की ऐसी अश्लीलता फैलाने वाले लोगों यानी के ‘पठान’ फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ FIR दर्ज हो। फिलहाल साकीनाका पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। बेशरम रंग वाले गाने को लेकर बहुत से लोगों ने दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पर सवाल खड़ा करते हुए फिल्म का बायकॉट करने का एलान कर दिया है। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए गाने को रीशूट करने और अश्लील सीन्स को हटाने की मांग की है। बढ़ते विवाद के बीच, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा है कि अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी।

पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने की रिलीज के साथ ही पूरे देश में इसके खिलाफ नाराजगी दिखाई दे रही है। इस गाने के रिलीज होने के बाद हिन्दू सेना और वीर शिवाजी ग्रुप ने सिनेमा घरों में रिलीज पर बैन की मांग की है और सिनेमाघरों के मालिकों को भी इस बात को लेकर धमकी दी है। वहीं कई लोगों ने इस गाने की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive