By  
on  

Oscars 2023: 'द लास्ट फिल्म शो'और 'आरआरआर ऑस्कर के लिए हुई शॉर्टलिस्ट, पाकिस्तानी फिल्म को भी मिली है एंट्री 

सिनेमा  प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 95 वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों के नामों की घोषणा की है। 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की घोषणा की गई है, जिसमें डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, ओरिजनल स्कोर शामिल हैं।2023 ऑस्कर्स के लिए द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show)  और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (RRR)  शॉर्टलिस्ट हो गई है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'नाटो नाटो' (Naatu Naatu) शॉर्ट लिस्ट हुआ है, जबकि 'द लास्ट फिल्म शो' को इंटरनेशनल फीचर फिल्म (International Feature Film) कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

'छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) जो ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी, इसे 'अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी में शामिल कर लिया है। इस बीच, 'आरआरआर' ने 'नातू नातु' के लिए संगीत (मूल गीत) कैटेगरी में अपने लिए जगह बनाई है। 'सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी की अन्य फिल्मों में 'अर्जेंटीना 1985', 'द क्विट गर्ल', 'द ब्लू काफ्तान' और अन्य शामिल हैं। मजे की बात यह है कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान की किसी फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस श्रेणी में 'जॉयलैंड' पाकिस्तान की एंट्री है।
आरआरआर का गाना नाटो नाटो बेस्ट सॉन्ग कैटिगरी में सिलेक्ट हुआ है और 81 सॉन्ग्स में से कुल 15 गाने शॉर्टलिस्ट हुए हैं। बता दें कि नाटो नाटो की जिन से टक्कर है, उन में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का 'नथिंग इज लॉस्ट', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' का 'लिफ्ट मी अप' और 'टॉप गन: मैवरिक' का 'होल्ड माय हैंड' सहित कुछ अन्य शुमार हैं।

कब होगा आयोजन
द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने अभी तक 2023 के लिए 10 कैटिगरीज की शॉर्टलिस्ट रिवील कर दी हैं। गौरतलब है कि ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी। नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। वहीं 95वां ऑस्कर, 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive