उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। हालांकि, उन्हें कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। उर्फी तो वही करती हैं, जो उन्हे ठीक लगता है, लेकिन इस बार उर्फी की ये बेबाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई है। अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से वह दुबई सरकार के निशाने पर आ गई हैं। उर्फी जावेद जब दुबई में अपने स्टाइल वाला यानी अतरंगी कपड़ों के साथ वीडियो बना रहीं थी तो किसी ने उनकी शिकायत पुलिस में कर दी। फिर क्या था दुबई पुलिस ने उर्फी को कई घंटे थाने में बिठा लिया।
अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद ने अपनी सफाई दी है। उर्फी का कहना है पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। उर्फी जावेद की सफाई 'मुझे दुबई पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, बस कुछ ग़लतफ़हमी की वजह से रोका गया था'। बाद में मुझे जाने के लिए कहा दिया गया। किसी ने पुलिस को कोई गलत जानकारी दी थी। पुलिस ने मुझे बस इतना कहा की जिस जगह में शूट कर रहीं हूँ वहाँ शूटिंग की अनुमति नहीं है।
उर्फी की बेबाकी से तो हम में से कोई भी अनजान नहीं हैं। अक्सर वह रिवीलिंग ड्रेसेस पहन बहुत बेफिक्री से सड़कों पर घूमती दिखती हैं। कई बार इस कारण उनके खिलाफ लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन उर्फी कब किस बात का असर हुआ है। अब देश के बाहर भी वह अपने इस ड्रेसिंस सेंस को ही फॉलो कर रही हैं। दरअसल, इन दिनों उर्फी दुबई में हैं। वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई पहुंची हैं, लगातार एक्ट्रेस वहां से भी अपने बोल्ड लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
दुबई पुलिस कर रही हैं उर्फी जावेद से पूछताछ
अब खबर आई है कि हाल ही में उर्फी दुबई की सड़कों पर बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहन एक वीडियो शूट कर रही थीं। हालांकि, जहां वह वीडियो शूट कर रही थीं, वहां के लोगों को उनके कपड़े काफी अभद्र लगे। इसके अलावा उस एरिया में उस तरह के कपड़े पहनकर शूटिंग की इजाजत नहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की वीडियो शूटिंग के दौरान वहां पुलिस पहुंच गई।