पठान की रिलीज में अभी समय है, लेकिन अभी से फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। 12 दिसंबर को रिलीज हुए गाने 'बेशरम रंग' के बाद से ही सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की फिल्म के गाने की कड़ी आलोचना हो रही है। सिर्फ सोशल मीडिया में ही नहीं, बल्कि इंदौर और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी फिल्म के गाने में दीपिका की भगवा रंग की मोनोकिनी ने विवाद खड़ा कर दिया है। इन सबके बीच फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है।
बेशरम रंग (Besharam Rang) के बाद फिल्म पठान (Pathaan) का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज हो गया है। झूमे जो पठान रिलीज के साथ ही ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगा है।
गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का सिजलिंग अंदाज नजर आ रहा है। वहीं अरिजीत सिंह ने गाने में चार चांद लगाने का काम किया है। गाने में शाहरुख काफी कूल नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर दीपिका का जादू एक बार फिर चला है। याद दिला दें कि ये सॉन्ग रिलीज के पहले ही हिट हो गया था। सॉन्ग की रिलीज से पहले ही इसे एक लाख 34 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे। इसके साथ ही ट्विटर पर भी #JhoomeJoPathaan और #ShahRukhKhan ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब गाना रिलीज हो गया है, तो लोगों के रिएक्शन सामने आना शुरू हो गए हैं। एक ओर जहां फैन्स एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्रोल गैंग्स भी एक्टिव हो गई है। बता दें कि झूमे जो पठान का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है, जबकि बोल कुमार ने लिखे हैं। वहीं इस गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़ और विशाल-शेखर ने आवाज दी है।