By  
on  

अचनाक जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की अनुमति वाली याचिका वापस ली, अदालत ने पहले आरोप तय होगा फिर होगी सुनवाई

पिछले दिनों ठग सुकेश चद्रशेखर से रिश्ते रखने और मनी लॉन्डरिंग के आरोपों में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडेस ने एक बार फिर अदालत का रुख किया था। एक्ट्रेस बहरीन जाना चाहती थीं और इसके लिए उन्हें इजाज़त मांगी थी। जिसके बाद अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की संलिप्तता वाले 200 करोड़ रुपए के धन शोधन मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मंगलवार को जवाब मांगा था। लेकिन अब अचानक एक्ट्रेस ने अपनी अर्ज़ी वापस ले ली है। 

गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि पहले आरोप तय होने दीजिए। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने वाली याचिका वापस ले ली।

कोर्ट ने जैकलीन के वकील से पूछे ये सवाल
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है। इस पर जैकलीन के वकील ने बताया कि वीजा पहले से ही था। वकील ने कहा कि मेरी तरफ से कोई कमी नहीं रही है। मैंने कभी भी नियम नही तोड़ा। जमानत की शर्तों को भी हमने स्वीकार किया है। वहीं, ईडी ने कहा कि मैटर बहुत ही क्रुशियल स्टेज पर है। ये विदेशी नागरिक है।

कोर्ट ने पूछा कि जांच अहम मोड़ पर है, तो इस सूरत में जाने की जरूरत क्या है। हम समझ रहे है कि आपके लिए इमोशनल मामला है। आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहते है। पहले चार्जेस फ्रेम हो जाने दीजिए। कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप पहले जैकलीन से बात कर लीजिए। आप याचिका वापस ले सकते है। इसके बाद बहरीन जाने की इजाजत की मांग वाली अर्जी जैकलीन फर्नाडिस ने वापस ली।

Recommended

PeepingMoon Exclusive