By  
on  

हाथ में बंधे क्रेप बैंडेज से तुनिशा शर्मा ने बनाया था फंदा, माँ को कहा था 'मेरे साथ धोखा हुआ है' - 10 दिन पहले सीरियल के सेट पर एक्ट्रेस आया था एंजाइटी अटैक

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में लगतार नई बातें सामने आ रहीं हैं। पुलिस ने ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ भी कर रही है। इसी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने ख़ुदकुशी करने के लिए अपने हाथ में बांधा हुआ क्रेप बैंडेज का इस्तेमाल किया था। कुछ दिन पहले ही तुनिशा के हांथों में चोट आयी थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाथ में मोच की वजह से क्रेप बैंडेज बांधा लगाया था। ख़ुदकुशी वाले दिन जब तुनिशा अपनी वैनिटी में बंद थी तब उसी क्रेप बैंडेज का इस्तेमाल किया था। 

दूसरी तरफ एक्ट्रेस के परिवार ने भी शीज़ान का नाम लिए बिना कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तुनिशा शर्मा के चाचा ने बड़ा दावा किया है उनकी बच्ची को काफी परेशान किया गया है, जिसकी वजह तुनिशा कई दिनों से बेहद तनाव में थी। वो नॉर्मल रहना चाहती थी, लेकिन, कुछ बातें उसको परेशान कर रही थीं। चाचा ने बताया कि तुनिशा को 10 दिन पहले एंजाइटी अटैक आया था। उसने अपनी से कुछ बड़ी बातें अपनी माँ से भी शेयर की थीं।

तुनिशा के चाचा ने बताया की वो इतनी ज़्यादा तनाव में थी कि - 'जब तुनिशा अलीबाबा की शूटिंग पर थी तो उसकी तबियत बहुत ज़्यादा ख़राब हो गयी थी। उनके चाचा ने बताया है कि दोनों की दोस्ती की जानकरी परिवार को थी लेकिन शीज़ान की हरकतें कई बार हमें समझ नहीं आती थी। अलीबाबा की शूटिंग के दौरान ही तुनिशा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे और फिर उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। 

करीब 10 दिन पहले सेट पर कुछ ऐसा हुआ था की तुनिशा को एंजाइटी अटैक भी आया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जब मैं और उसकी मां उससे मिलने असपताल गए तो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे धोखा दिया गया है। हमें अंदाजा हो गया था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है। उसकी मां ने पूछा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो इतना करीब आने की क्या जरूरत थी? हम कहते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।' चाचा ने ये भी बताया तुनिशा की मौसी इंग्लैंड में हैं। इसलिए उनके आने बाद 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

तुनिशा शर्मा टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में नजर आई थीं। उन्होंने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी। विद्या बालन की 'कहानी 2' फिल्म में भी उन्होंने काम किया था। तुनिशा, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभानल्लाह, गायब, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जैसे कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive