एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) का निधन हो गया जिसकी खबरें खूब चर्चा में है। इस केस में शीजान मोहम्मद खान (Actor Sheezan Mohammad Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शीजान पर आरोप है कि उन्होंने तुनिशा को आत्महत्या करने पर मजूबर किया था। इसी से जुड़ी एक और कड़ी हैं फलक नाज (Falaq Naazz) जो शीजान खान की बहन हैं। कल शीज़ान की बहनों ने एक बयान जारी कर कहा है कि जो बातें सामने आ रहीं हैं वो आधी अधूरी हैं पूरा सच आना अब भी बाकी है।
उन्होंने कहा कि हमें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए प्राइवसी दें। शीजान पर ढेरों आरोप लगाए गए हैं और पुलिस इनकी जांच कर रही है। दोनों परिवार इस समय विक्टिम हैं। हमें भी थोड़ा समय मिलना चाहिए जल्दबाज़ी में आप भी अधूरी जानकारी मत शेयर करें।
शीजान की बहनों शफ़ाक़ और फलक नाज़ ने आगे अपने बयान में कहा, 'जितना सभी 'दूसरी साइड की कहानी' को जानना चाहते हैं, उतना ही हम भी इसे जानने में दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन तब तक हमें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए प्राइवसी दें। दोनों परिवार इस समय विक्टिम हैं। सही समय आने दीजिए और हम इस मामले पर बात जरूर करेंगे। लेकिन ये सही समय नहीं है। एक मौत बहुत दर्दनाक चीज होती है। सभी को पीड़ित परिवार के बारे में सोचते हुए उन्हें प्राइवसी देनी चाहिए। ताकि वो जाने वाले का गम कर सकें और अंतिम संस्कार कर सकें।'
उन्होंने आगे कहा, 'ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण पल हैं। हमने एक कीमती इंसान को खो दिया है और दूसरा गिरफ्तार हो गया है। शीजान पर ढेरों आरोप लगाए गए हैं और पुलिस इनकी जांच कर रही है। पुलिस को अपना काम करने दें। मुझे इस बात पर विश्वास है कि एक बेगुनाह लड़के को बिना सोचे-समझे फंसाया जा रहा है। ये समय हमारे परिवार के सदस्यों के लिए काफी मुश्किल है। हमें ये समय पुलिस का साथ देने में लगाने दें। सच खुद ब खुद बाहर आ जाएगा।'
उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। हम उम्मीद करते हैं कि सच की जीत होगी। साथ ही हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी ना समझा जाए। हम जल्द ही इस बारे में बात करेंगे। जब समय सही होगा। लेकिन अभी के लिए हमारी प्राइवसी की इज्जत करें।'