'पद्मावती' से 'पद्मावत' हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादों में बनी हुई है. कई विरोध-प्रदर्शन और धमकियों के बीच गुजरती हुई फिल्म में हाल ही में 5 बदलाव किए गए थे लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में 300 कट के साथ रिलीज की जाएगी.
साथ ही फिल्म में जहां भी मेवाड़, दिल्ली और चित्तौड़ का जिक्र है, उसे भी पूरी तरह हटाया जाएगा. ऐसे में फिल्म 25 जनवरी को जब दर्शकों के सामने आएगी तो इसका स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ होगा. इसे एक काल्पनिक कहानी के रूप में पेश किया जाएगा.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जहां भी मेवाड़, दिल्ली और चित्तौड़ का उल्लेख है, उसे हटाया जाएगा. यानी जब दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखेंगे तो लोगों को यह पता लगाना मुश्किल होगा कि वीरता और बहादुरी की कहानी जो वे देख रहे हैं, वह वास्तव में हुई कहां थी. न तो दर्शकों को रानी पद्मावती मिलेगी और न ही अलाउद्दीन खिलजी और दर्शकों के लिए यह सब किसी शॉक से कम न होगा. एक तरफ जहां फिल्म को दोबारा एडिट करने में एडिटर्स ने रात-दिन एक कर रखा है, वहीं फिल्म में जिन लोकेशन्स को काल्पनिक बताया जा रहा है वह सचमुच दर्शकों को काल्पनिक ही लगेंगी, इसका पता नहीं.
बता दें कि 'पद्मावत' पहले 1 दिसम्बर 2017 को रिलीज होनेवाली थी, जो कुछ समूहों के विरोध की वजह से टाल दी गई थी. फिल्म को शूटिंग के समय से ही कई तरह के विरोधों का सामना करना पड़ा. सेट पर डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ मारने से लेकर दीपिका की नाक-गर्दन काटने की धमकी तक, फिल्म ने कई विरोधों का सामना किया.