तुनिशा शर्मा मौत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है। मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस बड़े संभल कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। वो अपनी तफ्तीश से जुडी हर चीज़ का वीडियो रिकॉर्डिंग करा रही ताकि कहीं से भी इस तफ्तीश में कोई सवाल खड़ा न किया जा सके। दूसरी तरफ आरोपी शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन केस किसी नतीजे पर पहुंचता नहीं दिख रहा है। पूछताछ में शीज़ान जो बता रहा है उसपर पुलिस को यक़ीन नहीं हो रहा है।
पुलिस अभी तक ये पता लगा पाने में नाकामयाब हो रही है कि आखिर ब्रेकअप हुआ क्यों था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से वीडियोग्राफी की है। मेकअप रूम के हर एक चीज की फोटो ली गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी करवाई है। जांच अधिकारी मामले में एक भी लूज पॉइंट नहीं छोड़ना चाहते हैं। शीजान से भी पूछताछ के दौरान रिकॉर्डिंग की जाती है, ताकी वो अपने किसी बयान से मुकर ना सके।
इस पूरी तफ्तीश में फॉरेंसिक की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने तुनिषा शर्मा के ब्लड सैंपल, ज्वेलरी और कपड़े जांच के लिए भेजे हैं। फोरेंसिक दल टीवी सेट पर पहुंचा जहां उन्हें फांसी फंदे से खून के निशान लिए और तुनिषा के ईयररिंग्स बरामद किए। पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को सेट पर मौजूद रहे लोगों समेत 16 लोगों के बयान दर्ज किये हैं। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को शीजान (27) को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इससे पहले शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं। उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया। अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि तुनिषा और शीजान ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मद्देनजर अलग होने का फैसला कर लिया था। श्रद्धा की हत्या के मामले में उसके लिव-इन साथी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम कर रही तुनिषा शनिवार को सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी।