तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार शीज़ान खान के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेता को गलत तरीके से मामले में फंसाया जा रहा है। खान की मां और दोनों बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंसमें यह भी कहा कि तुनिषा उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिषा जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहती थी जबकि उसकी मां उसे काम करने के लिए मजबूर करती थीं। इस बीच अब खबर आ रही है कि शीजान के वकील की ओर से उनकी जमानत की अर्जी दायर की जा चुकी है।
तुनिषा शर्मा (21) ने 24 दिसंबर को टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह-कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसकी वजह से फिलहाल शीजान 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल में हैं। ऐसे में अब शीजान की फैमिली ने उनको बाहर लाने के लिए जमानत अर्जी दायर की है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया है कि- 2 जनवरी यानी सोमवार को हमारी ओर से मुंबई के वसई के सत्र कोर्ट में शीजान की जमानत की एप्लीकेशन अप्लाई की जा चुकी है। जिसकी सुनवाई आने वाले 7 जनवरी को की जाएगी। हमने अपनी तरफ से सभी सबूत और साक्ष्य कोर्ट में पेश कर दिए हैं। ऐसे में 7 जनवरी को सुनवाई के दौरान ये साफ हो जाएगा की शीजान को जमानत कब तक मिल सकती है।
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शिजान खान के वकील वसई सेसन कोर्ट में बेल एप्लिकेशन डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए वसई सेशन कोर्ट गिरफ्तार शिजान खान के बेल एप्लिकेशन पर 7 जनवरी को सुनवाई करेगी। इसके साथ ही शिजान खान द्वारा शिनवार 30 दिसंबर को वसई न्यायालय से चार मांग की थी।
1) जेल में उसके बाल ना काटे जाए
2) घर का खाना और दवा उसे लेने दिया जाए
3) जेल में पुलिस की सुरक्षा दी जाए
4) उसका मीडिया ट्रायल न किया जाए और निरंतर वकीलों से मिलने की इजाज़त मिले