टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी मुंबई पुलिस सुलझाने में लगी हुई है। अलग-अलग एंगल से मामले की जांच हो रही है। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने शो के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस अपने को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के मेकअप रूम में मृत पाई गई थीं। इसके बाद अभिनेत्री की मां की शिकायत पर शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। 9 जनवरी को मुंबई कोर्ट में तुनिशा केस (Tunisha Sharma Case) की सुनवाई हुई। इस दौरान शीजान के वकील ने खुलासा किया है कि शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था। जिससे उनकी मुलाकात डेटिंग एप के जरिए हुई थी।
शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने कोर्ट सुनवाई में खुलासा किया है कि शाजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा ने डेटिंग एप टिंडर ज्वाइन कर लिया था। यहां उनकी मुलाकात अली नाम के एक लड़के से हुई थी। अली के साथ तुनिशा डेट पर भी गई थीं। एक्ट्रेस ने 21 से 23 दिसंबर तक अली से बात की थी। 23 दिसंबर को तुनिशा ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो की थी। एक्ट्रेस ने आत्महत्या करने के 15 मिनिट पहले अली से वीडियो कॉल की थी।
एक्टर के वकील ने यह भी खुलासा किया है कि तुनिशा ने अपनी परेशानियों के बारे में अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को बताया था। पार्थ को तुनिशा ने रस्सी भी दिखाई थी। यह इस बात का संकेत था कि वह आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं। जब शीजान को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होने तुनिशा की मां को इस बारे में बताया था और उसका ख्याल रखने की बात भी कही थी।
वहीं शीजान खान की जमानत याचिका को 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीजान के वकील की दलीलों के बाद तुनिशा के वकील ने कहा कि डिफेंस से कुछ दस्तावेज जमा कराए गए हैं। जवाब देने के लिए हमें कुछ वक्त चाहिए। इसलिए कोर्ट से 11 जनवरी तक की मोहलत मांगी गई है।